Shahdol News: शहडोल में उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की

विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करें प्राचार्य: जेपी यादव

 | 
Shahdol

शहडोल। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जे.पी. यादव ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शहडोल संभाग में संचालित विशिष्ट संस्थाओं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, कन्या शिक्षा परिसरों के प्राचार्यों की बैठक ली। 


बैठक में उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने कहा कि संस्था प्राचार्य अपने विद्यालय के छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें तथा छात्रावासों की समस्याओं का निराकरण कर विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करें। उन्होने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति का विवरण प्रतिमाह विद्यार्थी तथा उनके पालकों को माह की 5 तारीख तक अवगत कराना सुनिश्चित करें। 


पालकों के साथ प्रतिमाह बैठक आयोजित कर विद्यार्थी के शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी पालकों को दें, जो पालक बैठक में उपस्थित होते हैं उनसे प्राचार्य या शिक्षकगण चर्चा करें। उन्होंने कहा कि प्राचार्य, विद्यार्थियों से सतत संपर्क में रहें तथा समय-समय पर विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करें। 


अध्यापन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का संचालन कर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाए। श्री यादव ने प्राचार्यों को यह भी निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के लिए प्रावधानित सुविधाएं जैसे गणवेश, पुस्तकें एवं स्टेशनरी तथा छात्रवृत्ति आदि समय-सीमा में उपलब्ध हों। 


समीक्षा के दौरान गत वर्ष के परीक्षा परिणामों निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप न पाए जाने कन्या शिक्षा परिसर सोहागपुर, बुढार, जैतहरी, पुष्पराजगढ, पाली, उमरिया तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शहडोल, पाली, अनूपपुर के प्राचार्यों की कार्यशैली पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लानें के निर्देश दिए। 


उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, अध्यापन कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के आधार पर तीन वर्गो उत्कृष्ट, अच्छा और औसत की श्रेणी में विभाजित कर उनके लिए विशेष प्रयास किए जाए।