Shahdol News: शहडोल में ब्यौहारी के टिहकी में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री

पानी का संरक्षण एवं संवर्धन कर बने पानीदार: राजेन्द्र शुक्ल

 | 
Shahdol

शहडोल। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थित में शहडोल जिले में ब्यौहारी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत टिहकी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन चौपाल आयोजित किया गया। 


जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार पानी का संरक्षण एवं संवर्धन कर पानीदार बनाने का काम कर रही है,जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश के हर गांव में जन अभियान बन गया है,ऐसा करके हम  धरती के कोख से अपने उपयोग में लिए जाने वाले जल को पुन: धरती के कोख में पहुंचा सकेंगे। 


जन चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने मै बचपन में देखा है कि गांव के तालाब, कुआं, बावड़ी, में कभी पानी की कमी नहीं होती थी। सभी जगह साल भर पानी भरपूर मात्रा में रहता था, लेकिन अब इस दौर में कुआं, तालाब एवं बावड़ी का पानी गर्मी का सीजन आते ही सूख जाता है। 


उन्होंने कहा कि हमें आसपास के तालाब, कुआं, बावड़ी सहित अन्य जल संरचनाओं को बचाना होगा। उनकी साफ सफाई कर उनका जीर्णोद्धार करना होगा। विधायक ने कहा कि पानी को सहेजने एवं संरक्षण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया है। 


कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चार हजार से अधिक जल संरचनाओं का चयन किया गया है,एक तिहाई कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, लगातार जल चौपाल लगाकर लोगों को सहभागी बनाया जा रहा है ।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह धुर्वें, सीएमएचओ राजेश मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, सरपंच माया कोल, ए. पी. ओ. मनोज मिश्रा,कार्यपालन यंत्री ग्रा.या.सेवा के.पी. पटेल, राजेश्वर उदानिया, राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी राकेश तिवारी,प्रिंसू सिंह,कालू कोल, विनय पाण्डेय, रघु तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थें। आभार प्रदर्शन राजेश तिवारी ने किया।


डिप्टी सीएम ने किया श्रमदान, दिया जल संरक्षण का संदेश

Shahdol


जल ही जीवन है, जल की हर बूंद है अमृत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहडोल जिले में ब्यौहारी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत टिहकी में राम सागर बड़ा तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया तथा श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया।