Shahdol News: कलेक्टर बने सहपाठी, छात्रों के साथ स्कूल में बैठकर पढ़ी किताब

स्व सहायता समूह के कर्मचारियों को मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर दी चेतावनी, कई स्कूलों का किया भ्रमण 

 | 
collector

 शहडोल। कलेक्टर तरुण भटनागर शुक्रवार को शहडोल जिले के गोहपारू विकासखंड के प्राथमिक शाला टेटकी व सोहागपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। टेटकी में  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा पांचवी की छात्रा रुचि एवं छात्र विपिन से हिंदी की किताब पढ़वाई। छात्र विपिन एवं छात्रा रुचि ने अच्छी तरह से बिना रुके हिंदी की किताब पढ़ कर सुनाई, जिस पर कलेक्टर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने विपिन एवं रुचि की सराहना करते हुए कहा कि हमें विद्यार्थी जीवन में पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए।  

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तरुण भटनागर ने प्राथमिक शाला टेटकी मे कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी के छात्रों के साथ बैठकर किताब पढ़ी, जिससे छात्र अत्यंत खुश हुए। कलेक्टर ने छात्रों से चर्चा करते हुए मध्यान भोजन की जानकारी ली, जिस पर छात्रों ने बताया कि हमें प्रतिदिन खाने में दाल, चावल, सब्जी तथा गुरुवार को दाल, चावल, कढ़ी मिलती है। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र टेटकी का भी निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित छात्रों से मैत्री भाव से चर्चा की। 
कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने प्राथमिक शाला टेटकी एवं आंगनबाड़ी केंद्र टेटकी के लिए बन रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने एवं मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा प्राथमिक शाला टेटकी एवं आंगनबाड़ी केंद्र टेटकी के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाले स्व सहायता समूह के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाएं एवं मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

collector

सातवीं के स्टूडेंट नहीं पढ़ पाए अंग्रेजी 
 वहीं पिपरिया स्कूल में कलेक्टर तरुण भटनागर ने कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी की किताब अच्छी तरह से नहीं पढ़ पाए, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए की छात्र-छात्राओं को अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाएं। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आप सभी मिलकर विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करें।

 कम उपस्थिति पर भड़के 
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों के उपस्थित पंजी एवं छात्रों के उपस्थित पंजी का भी अवलोकन किया। शिक्षकों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय में छात्र छात्राओं की कम उपस्थिति में भी कलेक्टर नाराज हुए तथा उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए की आप छात्र एवं उनके अभिभावकों से मिले, अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं, उन्हें बताएं कि आज के शिक्षित होना कितना जरूरी है साथ ही उन्हें विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दें।