Shahdol News: शहडोल में सीईओ ने छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद

विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा, भविष्य का मार्ग करती है प्रशस्त: सुधीर दिनकर

 | 
Shahdol

शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू सुधीर दिनकर ने अनुसूचित जनजातीय उच्चतर सीनियर छात्रावास गोहपारू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियो से संवाद किया। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना चाहिए। 


विद्यार्थी, शिक्षको द्वारा दिए गए ज्ञान को आत्मसात करते हुए भविष्य बनाए, विद्यार्थियो की प्रारंभिक शिक्षा ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग विशेष महत्व रखता है। हर विद्यार्थी को टाइम टेबिल बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। साथ ही विद्यार्थी आपस में नियमित रूप से डिस्कशन भी करें। 


सीईओ ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास की साफ-सफाई एवं शीतऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गरम कपड़े, अलाव की व्यवस्था, गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदाय का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान एपीओ मनोज मिश्रा भी मौजूद रहें।