Shahdol News: शहडोल में बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित प्रक्रियाओ से कराया गया अवगत

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

 | 
shahdol

शहडोल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों को निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. सीएमपी मिश्रा, मनोज तिवारी, राजू सिंह, महेंद्र बैस, पंकज तिलाटिया, संजय गुप्ता द्वारा विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। 


प्रशिक्षण में बीएलओ को निर्वाचक नामावली से संबंधित विधिक प्रावधान तथा निर्वाचक नामावली को तैयार करने संबंधी प्रक्रिया, मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे कर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करने, मृत-स्थानांतरित-दोहरी प्रविष्ठि वाले मतदाताओं के नाम, नामावली से हटाने की प्रक्रिया, नामावली के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बूथ लेवल एजेंट से संबंधित प्रक्रियाओ, बीएलओ एप, वोटर हेल्पलाईन एप, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की तकनीकी की बारीकियों से भी कराया गया।