Shahdol News: शहडोल के सांदीपनि स्कूल में बालक एवं बालिका छात्रावास निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन
विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने शिक्षक निभाएं अहम भूमिका: डॉ. केदार सिंह

शहडोल। कोई भी विद्यार्थी कमजोर नहीं होता है, प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है उन प्रतिभाओ को सिर्फ निखारने की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियो की प्रतिभा तभी निखार कर सामने आएगी जब शिक्षक और विद्यार्थी के मध्य मित्रता का भाव होगा, शिक्षक विद्यार्थी के प्रति मित्रता का भाव रखते हुए विद्यार्थियो की प्रतिभा निखारने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उक्त विचार कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनपद पंचायत सोहागपुर के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए।
4 करोड़ 60 लाख से होगा निर्मित
भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि से निर्मित होने वाले बालक एवं बालिका छात्रावास हेतु वर्चुअली रूप से भूमि पूजन किया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय में भी विद्यार्थियो को घर जैसा वातावरण बनाए जिससे विद्यार्थी विद्यालय आने के लिए इच्छुक रहें और बेहतर शिक्षा दें, बेहतर शिक्षा ही मंजिल की ओर ले जाती है।
पीएम जनमन योजना के तहत दी जा रहीं सुविधाएं
उन्होंने कहा कि पीएम जन मन योजना के तहत अति विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियो को शिक्षा दिलाने के लिए विद्यालयों में बेहतर सुविधाए सुनिश्चित की जा रही है। पीएम जनमन योजना के तहत सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य जैसे अन्य सुविधाए प्रदाय की जा रही है।
विद्यार्थी देश के भविष्य हैं: अमिता चपरा
कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए सदस्य जिला योजना समिति अमिता चपरा ने कहा कि विद्यार्थियो को यदि स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण निर्मित होगा तो अवश्य ही विद्यार्थियो में पढाई करने क इच्छा जाग्रत होती है, विद्यार्थी देश के भविष्य हैं।
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कलेक्टर, एसपी, इंजीनियर, डॉक्टर जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदो पर पहुंचकर, अपने गांव, विद्यालय, जिले का नाम रोशन करते हुए देश की सेवा में अपना योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। दिल्ली में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया जिसे जनप्रतिनिधियो,अधिकारियो, शिक्षको, विद्यार्थियों सहित जनमानस ने देखा एवं सुना गया।
ये रहे उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सोहागपुर हीरावती कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौम्या आनंद, जनपद सदस्य मनिहारी बैगा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा, डीपीसी अमरनाथ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, सरपंच मुन्नी बैगा, प्राचार्य, सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई अर्चना खरे सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।