Shahdol News: फर्जी हस्ताक्षर कर गायब किए गए थे बैंक एफडी व लॉकर के जेवर, जांच में खुलने लगीं परतें

बैंक कर्मी सहित एक अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, अब लॉकर खुलवाएगी पुलिस 

 | 
shahdol

शहडोल।  एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी के खून पसीने की कमाई 20 लाख रुपए की एफडी बैंक लॉकर से गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत मिलने पर जांच के बाद मामला दर्ज किया है। बुढ़ार पुलिस ने एफडी की हेराफेरी करने वाले बैंक के प्राइवेट कर्मचारी व बैंक प्रबंधन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 


थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि पीडित कमलदास पनिका 2019 में एसइसीएल से रिटायर हुआ था, जिसे 51.50 लाख रुपए मिले थे। कर्मचारी यूनियन बैंक का उपभोक्ता होने के कारण इसी बैंक में 40 लाख रुपए की एफडी कर रखा था, इसके साथ ही बैंक लॉकर की सुविधा भी लिया था। लॉकर में 40 लाख की एफडी व सोना सहित करीब 1 किलो चांदी के जेवर रखे थे। इसी बीच उसने बच्चों की पढ़ाई के लिए 20 लाख की एफडी तुड़वा ली। बैंक में 10-10 लाख के दो एफडी रखे थे, जिसका ब्याज जुड़ने पर उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज आते थे। 2023 से उपभोक्ता के पास मैसेज आना बंद हो गया। जब उसने बैंक में जाकर जानकारी लेना चाहा तो कई प्रकार के बहाने बताकर डेट पर डेट दिए जा रहे थे। परेशान होकर कर्मचारी ने बीते दिनों पुलिस मेें शिकायत की।
 

पुलिस ने शिकायत पर जांच की तो पता लगा कि 8 मई व 18 मई 2023 को दोनो एफडी पीड़ित के फर्जी हस्ताक्षर कर तोड़ी गई है। जिसकी राशि बैंक में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी के खाते में ट्रांसफर्र हुई है। पीड़ित ने लॉकर में रखे जेवर व अन्य दस्तावेज भी गायब होने की आशंका जताई है। पुलिस पीड़ित कमलदास पनिका की शिकायत पर बैंक में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी प्रकाश रावत सहित बैंक प्रबंधन पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जांच टीम की उपस्थिति में खुलेगा लॉकर
बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि लॉकर अभी नहीं खोला गया है। लॉकर खुलवाने के लिए टीम गठित की जाएगी। वीडियोग्राफी के साथ लॉकर की जांच होगी। प्रभारी ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने प्राइवेट कर्मचारी को 4-5 महीने पहले बैंक से निकाल दिया है। दस्तावेज की जांच के बाद बैंक के जिम्मेदार अधिकारी को आरोपी बनाया जाएगा।


इसके पूर्व भी बैंक से जेवर गायब होने की हुई थी शिकायत
यूनियन बैंक में इसके पूर्व भी इसी तरह बैंक के लॉकर से बुढ़ार के एक व्यापारी के 20 लाख के जेवरात गायब होने की शिकायत हुई थी, तो वहीं दूसरा मामला खाते से पैसा गायब होने का प्रकाश में आया था।