Shahdol News: शहडोल के इंदिरा गांधी कन्या कॉलेज में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
संतुलित पोषण से हर नागरिक को बनाना है स्वस्थ और सक्षम: मनीषा सिंह

शहडोल। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मिशन शक्ति योजना के तहत पोषण, स्वास्थ्य एवं सायबर सुरक्षा की जागरूकता हेतु शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शहडोल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विधायक मनीषा सिंह की उपस्थिति में किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उददेश्य देश को कुपोषण मुक्त बनाना और हर नागरिक को संतुलित पोषण आहार की जानकारी देकर स्वस्थ और सक्षम बनाना है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कुपोषण को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। सदस्य जिला योजना समिति अमिता चपरा द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री के पोषण के लिए मोटे अनाज की उपयोगिता के आह्वाहन का महत्व बताया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण प्रदर्शनी लगाई जा रही हैं। कार्यक्रम में छात्राओ ने मेहदी प्रतियोगिता, पोस्टर व रंगोली निर्माण में भाग लिया जिसमे दिशा गुप्ता, नंदनी चौधरी को मेहदी प्रतियोगिता में, भूमिका सिंह अंजलि सोनवानी को पोस्टर निर्माण में तथा सुप्रिया प्रजापति पूनम सिंह व अन्य 16 छात्राओ को स्मृति पदक देकर सम्मानित किया गया।