Shahdol News: शहडोल के मानस भवन में आयोजित हुआ अनुगूंज कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं की कला प्रस्तुति अद्भुत, आश्चर्यजनक एवं मनमोहक: जयसिंह मरावी 

 | 
Shahdol

विद्यार्थियों का हो शैक्षणिक, शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास: मनीषा सिंह 

शहडोल। जिला मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में आज स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत जनजाति कार्य विभाग शहडोल के समन्वय से अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला एवं सांस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति अद्भुत, आश्चर्य एवं मनमोहक है। उनकी प्रस्तुति ने हम सबका का मन मोह लिया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कला एवं संस्कृति को सीखने की भी जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा कि शहडोल संभाग के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी कुशल है। 

Shahdol

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का हर क्षेत्र में विकास होना चाहिए, विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास भी होना चाहिए, इस उद्देश्य को पूर्ण करने की ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी कला को प्रदर्शन कर अपनी कला एवं संस्कृति में निखार ला रहे हैं।

Shahdol


 उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का विकास हो इसके लिए केवल स्कूल शिक्षा विभाग ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें एवं आगे बढ़े जिससे देश की नीव मजबूत हो सके।

Shahdol


विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शत प्रतिशत रिजल्ट लाएं तथा विद्यालय अपने नियमित समय पर खुलें तथा विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले जिससे विद्यार्थी पढ़-लिखकर जीवन में आगे बढ़े तथा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़े। 

Shahdol


ये रहे उपस्थित
आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर अरविंद शाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल एमएल पाठक, शिक्षा विभाग के अरविंद कुमार पांडे सहित काफी संख्या में शहडोल संभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।