Shahdol News: शहडोल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम, किया गया पौधरोपण

'हर घर तिरंगा' अभियान में जिलेवासी बढ़-चढकर निभाए सहभागिता: डॉ. केदार सिंह

 | 
Shahdol

शहडोल। हर घर तिरंगा अभियान के तहत संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में तिरंगे का महत्व बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि तिरंगा हमारे देष की आन, बान शान है, तिरंगे का सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में जिलेवासी बढ़-चढ कर सहभागिता निभाएते हुए अपने घरों, कार्यालय, दुकानो, संस्थानों, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों आदि स्थानो में तिरंगा फहराए और हर घर तिरंगा बेवसाइट में अपनी सेल्फी भी साझा करें।


कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत प्रकृति की गोद भरने के लिए शासकीय लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल परिसर में पौधरोपण भी किया। साथ ही एसईसीएल के द्वारा विद्यालय में चार सेनेटरी पैड मशीन एवं वर्निंग यूनिट लगाई गई।  


इस अवसर पर एसईसीएल के जनरल मैनेजर मनीष कुमार श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा, सहायक संचालक संजय पांडे सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्राए उपस्थित रहें।