Shahdol News: शहडोल कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंधी बैठक

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

 | 
Shahdol

शहडोल। स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम शहडोल में प्रात: 9 बजे आयोजित किया जाएगा।


यह है मुख्य कार्यक्रमों की रूपरेखा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रात: 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बच्चे गांधी स्टेडियम शहडोल में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में भाग लेेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व गांधी स्टेडियम, जय स्तम्भ चौक, न्यू गांधी चौक, कालेज चौराहा सहित मुख्य मार्गों तथा स्कूल मार्गों की साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था, फव्बारे चालू करने तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत बजाए जाएंगे। 


कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लास्टिक के झण्डों का उपयोग नहीं करनें, झण्डें इधर-उधर नहीं फेंकने, झण्डे का अपमान नहीं हो इसके लिए आवश्यक है कि झण्डा जमीन पर नहीं गिरे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कटा-फटा झण्डा उपयोग नहीं किया जाए। जिस पोल में ध्वजारोहण किया जाएगा उसमें जंग नहीं लगी रहे, पोल की साफ-सफाई करा ली जाए। 


बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनन्द, एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह, उप पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते, आर आई, नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, डीपीसी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, समाजसेवी राजेश्वर उदानिया एवं लक्ष्मण गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


सार्वजनिक रूप से होगा सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों तथा वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों की पत्नियों अथवा उनके माता-पिता को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित भी किया जाएगा।

मुख्य समारोह में सभी शासकीय सेवकों को कार्यक्रम स्थल में प्रात: 8:30 बजे तक उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वालेशासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। 


संबंधित कार्यालय प्रमुख पुरुस्कार के लिए प्रस्तावित करने पर संबंधित शासकीय सेवक की उपलब्धियों का विवरण भी देना होगा। यह प्रस्ताव 13 अगस्त तक सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध कराने होंगे। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त से सभी शासकीय कार्यालयों में तथा बैंकों में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।