Shahdol News: शहडोल में मकर संक्रांति के अवसर पर बाणगंगा मैदान में होगा 7 दिवसीय मेला

मेले के व्यवस्थित आयोजन हेतु कलेक्टर की अध्यक्ष2ता में आयोजित हुई बैठक 

 | 
Shahdol

मेले में स्थानीय, बुन्देलखंडी, राजस्थानी एवं छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम किए जाएंगे प्रस्तुत

शहडोल। आस्था, संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित जिला मुख्यालय स्थित बाणगंगा मैदान में मकर संक्रांति 14 जनवरी से 7 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न स्थानों से आए व्यापारी अपना व्यवसाय कर सकेंगे। परंपरागत रूप से लगने वाले बाणगंगा मेले के व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन हेतु कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में मेला आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई।


बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष धनश्याम जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत शिवम प्रजापति, एसडीएम, जयसिंहनगर काजोल सिंह, संयुक्त कलेक्टर प्रगति वर्मा, एसडीएम सोहागपुर अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर, अन्तोनिआ एक्का, अर्चना मिश्रा, गैलेक्सी नागपुरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, सीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, नगर निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, राघवेन्द्र तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अनुविभागीय अधिकारी विद्युत मण्डल, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।   


कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि मेला स्थल का भ्रमण कर रुट चार्ट को व्यवस्थित स्वरूप दिया जाए जिससे मेले में आने वाले लोगों तथा व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 


मेले के प्रथम दिन मकर संक्रान्ति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रात:काल कुण्ड में स्नान करते हैं। कुण्ड में महिला एवं पुरुषों के नहाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए तथा नहाने के बाद कपड़ा बदलने की भी व्यवस्था रहे। कपड़ा धोने के लिए पृथक व्यवस्था की जाए। 


आम जन को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए रात्रि कालीन अलाव की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका अध्यक्ष धनश्याम जायसवाल ने बताया कि 7 दिवसीय मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।  जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही आर्केस्ट्रा, बुंदेलखण्डी, राजस्थानी तथा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगा।