Shahdol News: सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता हेतु शहडोल के 7 खिलाड़ी चयनित

21 से 25 अगस्त तक गुवाहाटी में होगी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता

 | 
Rewa

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित रिलायंस शहडोल (डीएफए) की टीम से रोशनी परस्ते, मोनिका सिंह, प्रीती सिंह, गुंजन देवी, दिव्या संत, संध्या सहिस, चांदनी यादव, कुल 7 फुटबाल खिलाड़ियो  के चयन पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग इंदौर एवं महू के संयुक्त तत्वाधान में 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक महू (इंदौर )में आयोजित किया गया था।


 जिसमें भाग लेने वाले रिलायंस शहडोल डीएफए की टीम से मुलाकात कर उनकी सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि शहडोल जिला फुटवाल का नर्सरी बन चुका है, यहां से लगातार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का प्रदर्षन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौम्या आनंद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, महिला समिति की अध्यक्ष शहडोल संगीता दुबे, रिलायंस फाऊंडेशन शहडोल से डॉ. समीम एवं उनकी पूरी टीम ने खिलाड़ियों को फूल माला से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


 सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन खेल युवक कल्याण विभाग इंदौर एवं महू के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक महू (इंदौर )में आयोजित सब जूनियर बालिका इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता मे पूरे मध्य प्रदेश से कई फुटबॉल टीमो ने हिस्सा लिया जिसमें पहली बार सब जूनियर बालिका रिलायंस शहडोल (डीएफए) की टीम ने भाग लिया और फाइनल में खेला फाइनल में मंडला जिले से  तीन- दो से हार गई अच्छे खेल के प्रदर्शन पर सात खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश टीम में चयन किया गया है।


उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैंप महू,( इंदौर) में 5 से 13 अगस्त 2025 तक चलेगा, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुवाहाटी (असम )में 21 से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी।