Shahdol News: शहडोल में नेशनल लोक अदालत में 2408 प्रकरणों का हुआ निपटारा
आपसी समझौते के साथ प्रकरणों के किए गए निराकरण

शहडोल। ''राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल काशीनाथ सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में किया गया।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
जिला शहडोल में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्योहारी बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में कुल 20 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में विद्युत विभाग, नगरपालिका, राष्ट्रीयकृत बैंक, बी.एस.एन.एल आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए।
नेशनल लोक अदालत में कुल 791 लंबित प्रकरण एवं 1617 प्री-लिटिगेशन प्रकरण इस प्रकार कुल 2408 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें कुल 26258949 /- राशि का अवार्ड पारित हुआ जिसमें से मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के कुल 71 प्रकरण चेक अनादरण के 71 आपराधिक राजीनामा योग्य 395 वैवाहिक विवाद के 51 विद्युत विभाग के 73 लंबित एवं 867 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा विधिक सेवा प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें नालसा एवं सालसा की समस्त योजनाओं की जानकारी एवं ब्राउजर्स सभी आमजन के लिए उपलब्ध रहे।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वय कमलेश कोल, कृष्ण पाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेऊट राजेन्द्र सिंह सिंगार, न्यायिक मजिस्ट्रेट रूपेन्द्र सिंह मडावी, सीता शरण यादव, दीप्ति चैहान, प्रीति सिंह बघेल, अदिति कुमार शर्मा, श्वेता यादव प्रभारी सहायक निदेशक अभियोजन हरिओम कुसुमाकर बैस, जिला विधिक सहायता अधिकारी-प्रभारी सचिव देवेन्द्र सिंह परस्ते, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राकेश सिंह बघेल, उपाध्यक्ष सतीश पाठक, सचिव अधिवक्ता संघ अनिल तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुंजबिहारी द्विवेदी, समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, न्यायालय के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर, न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं अभार प्रदर्शन जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा किया गया।