Shahdol News: शहडोल के 24 युवा बनेंगे डी-लाइसेंस सर्टिफाइड फुटबॉल कोच
छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, कोच एजुकेटर शिवा ने कहा- शहडोल में फुटबॉल की गहरी संभावनाएं

शहडोल। सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि रिलायंस सीबीएम परियोजना द्वारा मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन की अनुशंसा पर रिलायंस फाउंडेशन और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सहयोग से 24 चयनित युवाओं के लिए डी-लाइसेंस फुटबॉल कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह छह दिवसीय प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क है। इसका उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है, ताकि वे राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त फुटबॉल कोच बन सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम रिलायंस फाउंडेशन क्लब शहडोल के माध्यम से किया गया है। सहायक संचालक खेल एवं एनआईएस कोच रईस अहमद ने बताया कि शहडोल जिले में खेलों के माध्यम से सामाजिक विकास और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान तब मिली, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शहडोल प्रवास के दौरान फुटबॉल क्रांति एवं 'विचारपुर मिनी ब्राज़ील' के रूप में स्थानीय फुटबॉल कार्यक्रम की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने इस पहल की चर्चा 'मन की बात' कार्यक्रम और एक अमेरिकी पॉडकास्टर से संवाद के दौरान भी की। रिलायंस सीबीएम सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 13 स्कूलों में फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र पहले से ही संचालित हैं, जहां 400 से अधिक बच्चे ई-लाइसेंस कोचों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
यह प्रशिक्षण केवल कोचिंग सर्टिफिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को आत्मनिर्भर बनने, रोजगार के अवसर प्राप्त करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर कोच एजुकेटर शिवा (बंगलुरु) ने कहा, शहडोल में फुटबॉल की गहरी संभावनाएं हैं। युवाओं को तकनीकी और व्यवहारिक दोनों रूपों में एक प्रभावी कोच के रूप में विकसित किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. शमीम खान, खेल समन्वयक अश्वनी शर्मा उपस्थित थें।