Shahdol News: शहडोल जिले की 188819 लाड़ली बहनों को मिला रक्षाबंधन का उपहार

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को राशि की अंतरित

 | 
Shahdol

शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में 1 हजार 859 करोड़ 1 लाख 32 हजार 350 रुपए की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। साथ ही लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रुपए के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपए भी दिए। 


इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रुपए प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपए की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली रूप से शहडोल जिले के लाड़ली बहना योजना के तहत 188819 पात्र लाड़ली बहनाओं हेतु 228987900 रुपए, रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शुगन के रूप से 47414500 रुपए, गैस रिफिल हेतु 28925 हितग्राहियों को 3518454.9 रुपए की राशि अंतरित की।


 संभागीय मुख्यालय शहडोल में वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला पंचायत के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अखिलेश मिश्रा सहित योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहें।