Shahdol News: शहडोल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में 1200 प्रशिक्षणार्थियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों को वितरित किया प्रमाण पत्र

शहडोल। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार शहडोल जिले में आयोजित नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2025 का समापन समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रेकशूट, शूज़ एवं प्रशिक्षकों को शासन के निर्देशानुसार 5 हजार एवं 2 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
शहडोल संभागीय मुख्यालय व विकासखण्ड मुख्यालय में 12 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित किया गया। संभागीय मुख्यालय में 15 खेल- एथलेटिक्स, हैण्डवाल, वालीवाल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, कराते, जुडो, बाक्सिंग, ताईक्वांडों, लाठी, फुटवाल, खो-खो सेपराटेकरा, बास्केटवाल, का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय में प्रचालित 2 खेलो का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें खिलाडियों का ऑनलाईन पंजीयन 985 एवं आफलाईन पंजीयन मिलाकर कुल 1200 खिलाडियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान खिलाडियों में आपसी स्पर्धा कराई गयी। जिसमें प्रतिभावान खिलाडियों का चयन कर प्रदेश में संचालित खेल अकादमियों के द्वारा टैलेन्ट सर्च में सम्मिलित कराया गया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, सहायक संचालक खेल एवं फुटबॉल कोच रईस अहमद, प्रशिक्षक अजय सोधिया, कमलकांत साहू, दयानंद सोंधिया, रतन ठाकुर, नरेष कुंडे सहित अन्य खेल प्रषिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।