Rewa SGMH: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अब मोबाइल नंबर और ईमेल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

एसजीएमएच में लैब इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम का हुआ सफल ट्रायल

 | 
sfgmh

रीवा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में मरीजों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। जिसके बाद से अब मरीजों व उनके परिजनों को अस्पताल में जांच रिपोर्ट पाने के लिए लंबी लाइनों व घंटों समय की बर्बादी से छुटकारा मिलेगा। दरअसल उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की पहल पर एसजीएमएच में मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट दो से तीन घंटे के भीतर उनके मोबाइल नंबर या उनके ई मेल पर भेज दी जाएगी। जिसका ट्रायल हो चुका है। 

हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने बताया कि एसजीएमएच में लैब इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम का सफल ट्रायल किया गया है। जिसके बाद अब अब लोगों को जांच रिपोर्ट पाने के लिए भी लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और जांच के बाद मरीजों के रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर जांच रिपोर्ट खुद-ब-खुद पहुंच जाएंगी। और लोगों को जांच रिपोर्ट पाने के लिए भी लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा 

बनाए गए 5 कलेक्शन सेंटर 
बताया गया है कि डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के पहल पर रीवा संजय गांधी अस्पताल में सेंट्रल पैथॉलॉजी लैब की शुरुआत की गई है। जिसका उद्घाटन शीघ्र ही उद्घाटन किया जाना है। जानकारी के अनुसार रीवा सुपर स्पेशलिटी और संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 5 टेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इससे पहले मरीजों को जांच कराने के लिए एक ही पैथॉलॉजी लैब में जाकर जांच करवाना पड़ता था। वहीं अब 5 स्थानों पर यह सुविधा मिलने से मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें काफी सुविधा मिल पाएगी। बताया गया कि अभी पांच स्थानों पर काउंटर खोले गए हैं जहां आने वाले समय में काउंटरों की संख्या बढ़ाई भी जाएगी।


डॉ. राहुल मिश्र ने बताय कि अस्पताल में बहुत जल्द लैब इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है। जिसके ट्रायल में हमें पूर्ण सफलता भी मिली है। यहां जब कोई भी मरीज अपनी जांच करवाने आएगा तो उसे एक आईडी नंबर दिया जाएगा। जिनके बन जाने से अब लोगों को जांच रिपोर्ट पाने के लिए भी लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और जांच के बाद मरीजों के ईमेल और मोबाइल नंबर पर जांच रिपोर्ट अपने आप आ जाएगी। 

संबंधित डॉक्टर्स के पास भी पहुंचेगी रिपोर्ट 
 बताया गया कि लैब इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद केवल मरीजों के पास ही नहीं बल्कि संबंधित डॉक्टर और नर्स जो कि मरीज का इलाज कर रहे हैं उनके पास भी मरीज की जांच रिपोर्ट अपने आप एप के माध्यम से पहुंच जाएगी।