Rewa News: आरती की थाली लेकर थाने पहुंची महिला, टीआई की उतारी आरती; विरोध का अनोखा तरीका

रीवा के सिटी कोतवाली थाने का मामला, चोरी के मामले में कार्यवाही न करने का आरोप, वीडियो वायरल 

 | 
rewa

रीवा के सिटी कोतवाली में एक महिला दीपक की थाल के साथ पहुंची और अपने कक्ष में बैठे थाना प्रभारी की आरती उतारने लगीं यह नजारा देखकर टीआई जयप्रकाश पटेल भी हैरान रह गए। वह अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और महिला को ऐसा करने से रोका। इस दौरान महिला का पति महिला को ऐसा करने के लिए निर्देश दे रहे थे। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया गया है कि ये महिला पुरूष शिकायत कर्ता हैं जो पुलिस थाने में चोरी के मामले में कार्यवाही न किए जाने से नाराज थे और अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे। 

दरअसल सिटी कोतवाली थाना में 28 जनवरी को दर्ज एक चोरी के मामले में शिकायतकर्ता ने अपने ही एक कर्मचारी के ऊपर चांदी के आभूषण चुराने का आरोप लगाया था। उक्त मामले में आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर फरियादी पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के चेंबर में देखने को मिला। 


वीडियो में नाराज फरियादी महिला अपने पति के साथ थाना प्रभारी के चेंचर में पहुंची,पति महिला को गाइड कर रहा था। वह बोल रहा था कि इनकी आरती उतारी, फूलों का माला पहनाओ। हाथ में पूजा की थाली, नारियल और फूलमाला लेकर महिला सिटी कोतवाली थाना पहुंची थी। वायरल वीडियो 6 अप्रैल का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी महिला और उसके पति को बैठने के लिए कह रहे थे, लेकिन वो उन पर ही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने लगे।  थाना प्रभारी के चेंबर में पुलिस की बेइज्जती करने पहुंचे लोगों को बाद में पुलिस ने थाने से बाहर कर दिया।

ये है पूरा मामला 
दरअसल मामला एक चोरी के प्रकरण से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि अनुराधा सोनी सोना-चांदी का व्यवसाय करती हैं। कुछ महीने पहले उनका एक फरार हो गया था। इसकी शिकायत थाना में दर्ज है। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर लिया लेकिन वह फरार था और उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। घटना के संबंध में थाना प्रभारी जे.पी पटेल ने बताया कि होली के पहले भी वह समान थाना से सिटी कोतवाली पहुंचे हैं। 28 जनवरी को मालिक ने कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। होली के पहले महिला का पति एक बार मिला था। मामले की विवेचना की जा रही थी, नौकर फरार था, पता लगा कि आरोपी कर्मचारी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में आवेदन कर रखा था, जहां से उसे जमानत मिल गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी।