Rewa News: 'शौक पूरे करने के लिए चुराता था बाइक', पकड़े जाने के बाद शातिर चोर ने खोले कई राज़

समान थाना पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन मोटर सायकल की जब्त

 | 
rewa

रीवा। शहर की समान थाना पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की गई मोटर सायकल शातिर चोर से बरामद किया। जानकारी के अनुसार  दिनांक- 16.05.24  को  मुखबिर व्दारा सूचना मिली की  एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल लेकर घूम रहा है ,  जिसे घोराबन्दी कर पकडा गया जिसने पूछने पर अपना नाम कृष्णाजी रजक उर्फ कान्हा रजक पिता सुरेश कुमार रजक उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (म.प्र.) बताया जिससे विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मै अपने शौक एवं खर्चे पूरे करने के लिये मोटरसायकल चोरी करता हूँ।

आरोपी ने बताया कि मेरे पास से जो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल मिली है वो मैने करीबन एक हफ्ते पहले नेहरू नगर ज्योती स्कूल के पीछे से सुबह 06.00 बजे के करीब चोरी किया था, जिसकी नंबर प्लेट मैने खोलकर रास्ते मे कहीं फेंक दिया था इसके दो तीन दिन बाद मैने नेहरू नगर से एक लाल रंग की पैशन गाड़ी चोरी किया था जिसको मैने अपने घर के पास मैदान मे झाड़ी के पीछे छुपाकर रखा है उसकी नंबर प्लेट भी मैने फेंक दी है। उसी दिन मैने मनगवां से लाल रंग की हीरो पैशन मोटरसायकल मनगवां बस्ती के मलकपुर तालाब के पास से चोरी किया हूँ ।

rewa

आरोपी ने बताया कि मैने करीबन 6 दिन पहले ढ़ेकहा के पास से एक स्पलेन्डर प्रो मोटरसायकल चोरी किया था एवं 01 गाडी मुझे नही मालूम की मैने कहा से चोरी किया था तथा मैने करीबन 02 साल पहले भी आदर्श हास्पिटल संजय नगर के पास से नीले रंग की होण्डा साईन मोटरसायकल चोरी किया था । आरोपी की निशादेही पर आरोपी व्दारा अपने घर के पास  मैदान मे झाड़ियों मे छिपाकर रखी गई 05 मोटर सायकल एवं खुद के पास उपयोग की जा रही एक मोटर सायकल कुल 06 नग मोटर सायकल बरामद की गयी है , आरोपी व्दारा उपरोक्त जप्त सुदा मोटरसायकले थाना मनगंवा , थाना सिविल लाईन एवं थाना समान के  अलग अलग स्थानों से चोरी किया  है । 

 

आरोपी कृष्णाजी रजक उर्फ कान्हा रजक पिता सुरेश कुमार रजक उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है , न्यायालय व्दारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी शातिर चोर है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी समान हितेन्द्र नाथ शर्मा, उनि. आचंल सिंह , प्र.आर. 292 शिवाजीत ,प्र.आर. 209 अखिलेश्वर सिंह ,प्र.आर. 453मसूद ,प्र.आर. 332 जितेन्द्र ,आर. 1137 रवि, आर.14 अमित ,आर. 716 कमलराज सिंह  ,आर. 114 बाबूलाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।