Rewa News: रीवा में कार से गांजा की डिलेवरी देने आए दो तस्कर धराए, 9 किलो गांजा जब्त

जवा पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से पूछतांछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। बीती शाम गांजा की डिलेवरी देने आए दो तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों के पास से गांजा जब्त हुआ। मुख्य आरोपी ने अपने घर में गांजा छिपाकर रखने की जानकारी दी थी जिस पर वहां भी रेड कार्रवाई की गई थी और गांजा जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।


बताया गया है कि गांजा की डिलेवरी देने आए दो तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा है। जवा पुलिस को स्कूटी से दो तस्करों के गांजा लेकर आने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

स्कूटी से आए दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से एक बोरी में चार किलो गांजा मिला जिसको वे किसी साथी को देने के लिए आए थे। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उसमें संजय कुमार मेहतर पिता राजकुमार मेहतर निवासी त्योंथर थाना सोहागी, ओमप्रकाश गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता 52 साल निवासी चिल्ला थाना सोहागी शामिल है। 


बताया गया है कि दोनों आरोपियों को थाने लाकर विस्तृत पूछतांछ की गई। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता ने अपने घर में गांजा छिपाकर रखने की जानकारी दी जिस पर सोहागी पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में सोहागी थाने की पुलिस हरकत में आ गई और उसने आरोपी के घर में रेड कार्रवाई की तो पांच किलो गांजा जब्त हुआ। 


यह गांजा वह घर में छिपाकर रखे हुए था जिसको तस्करों को बिक्री करने वाला था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता था जो गांजा की सप्लाई आसपास के इलाकों में करता था। उसने कई लड़कों को सेट किया था जो उसके पास से गांजा संबंधित तस्करों के पास सप्लाई करते थे।


इनका कहना है-
दो तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा गया है। आरोपी गांजा की डिलेवरी देने आए थे तभी उनको दबोच लिया गया। उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। दूसरे आरोपियों की भी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-कमलेश साहू, टीआई जवा