Rewa News: एसजीएमएच में आए दिन हो रही चोरियां, नहीं चल रहे सीसीटीवी कैमरे
कैमरों की मरम्मत के लिए नहीं हुआ टेंडर, सुरक्षा व्यवस्था को अधिकारी कर रहे नजरअंदाज
गुड मॉर्निंग, रीवा। विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को अधिकारियों ने ताक में रख दिया है। यहां पर कहने को तो सीसीटीवी केमरे लगे है लेकिन मर मत न होने से वे बंद पड़े हुए है। अधिकारियों का दावा है कि मर मत के लिए टेंडर नहीं हुआ है जिससे सारे कैमरे बंद पड़े है। बताया गया है कि संजय गांधी अस्पताल में हर दिन ढाई हजार के लगभग मरीज अपना उपचार करवाने आते है।
वहीं मौसमी बीमारियों के समय यह सं या तीन हजार के पार निकल जाती है। इतनी बड़ी तादात में मरीज इलाज करवाने आते है लेकिन अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था शून्य है। अस्पताल में दो साल पहले सीसीटीवी कैमरे लगे थे। एक साल तो कंपनी ने इन कैमरों को संभाला लेकिन कंपनी का टेंडर खत्म होने के बाद एक-एक करके सारे कैमरे बंद हो गए। अपवाद के रूप में आधा दर्जन कैमरे चल रहे है जिससे अस्पताल की सुरक्षा हो रही है। कैमरे बंद होने से अस्पताल में चोरियां बढ़ गई है। जो लोग इलाज की उ मीद लेकर आते है तो वे अपना मोबाइल, रुपए लुटवाकर वापस जाते है।
बताया गया है कि कैमरों के बंद होने पर अस्पताल अधिकारियों ने अलग से तर्क दिया है। जिस कंपनी ने कैमरे लगवाए थे उसका एक साल का ठेका समाप्त हो चुका है। अब नया ठेका होना है लेकिन चुनाव की वजह से ठेका नहीं हो पाया जिसकी वजह से कैमरों की मर मत नहीं हो पा रही है। कब नया ठेका होगा और इन कैमरों की मर मत होगी इसका भरोसा नहीं है।
अस्पताल में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था शून्य हेाने की वजह से आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है और चोरों का शिकार मरीज होते है। दिन में चोर आऊटडोर में घटनाएं करते है जहां मरीजों की भीड़ रहती है। इसके बाद एक्सरे, ब्लड बैंक, पैथालाजी में चोरी करते है। रात मे ये वार्डों में घूमते है। यदि कोई अपना मोबाइल चार्ज लगाकर किसी दूसरे से बात करने लगा तो आरेापी उसका मोबाइल पार कर देते है। हर माह आधा सैकड़ा के लगभग मरीज चोरों का शिकार हेा जाते है।
आऊटडोर में पकड़ा गया चोर
आऊटडोर में आज एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। वह भीड़भाड़ में वह एक मरीज के जेब से मोबाइल निकालने का प्रयास कर रहा था जिसको लोगों ने पकड़ लिया। वह भीड़ के गुस्से का शिकार भी हुआ और लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। सिक्योरिटी गार्ड उसको पकड़कर अस्पताल चौकी लेकर आए जहां पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे चोरी के संबंध में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है-
संजय गांधी अस्पताल के कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद है जिनकी मर मत के लिए ठेका होना है। चुनाव की वजह से नए ठेके में कुछ देरी हो गई है। प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। ठेका होते ही कैमरों की मर मत करवाई जायेगी।
-डा. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक