Rewa News: रीवा की बक्क्षेरा गौशाला बनी मवेशियों की कब्रगाह!

गौशाला में भूख प्यास से मर गए मवेशी, दर्जन भर गौमाता के शव फेंके गए

 | 
Rewa

रीवा। गौमाता की सुरक्षा के लिए सरकार ने गांवों में गौशाला बनवा दी लेकिन ये गौशाला मवेशियों की कब्रगाह बन गई है। यहां पर मवेशियों की मौत हो रही है। उनको भोजन व पानी देने वाला भी कोई नहीं है जिसकी वजह से एक साथ कई गायों की मौत हो गई। मृत गायों को गौशाला से बाहर फेंक दिया गया जिसकी वजह से हड़कंप की स्थिति बन गई। 


बताया गया है कि  गौशाला में भूख प्यास से मवेशियों की मौत हो गई। बक्छेरा तहसील रायपुर कर्चुलियान में गौशाला बनी है जहां गांवों की आवारा गायों को रखा गया है। यह गौशाला गौमाता की कब्रगाह बन गई है। गौशाला में कई मवेशियों की मौत हो रही है। सरंपच व सचिव मिलकर गायों को भेाजन व पानी नहीं दे पा रहे है। खुले मैदान में गायों को कीचड़ में छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से उनकी मौत हो रही है। बक्क्षेरा की गौशाला में 15 से अधिक गायों की एक साथ मौत हो गई। सरपंच व सचिव ने मिलकर सभी गायों को बाहर फेंकवा दिया। 


बताया गया है कि आसपास के लोगों ने यहां पर 15 के लगभग गायों के कंकाल देखे जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया। उन्होंने सरपंच व सचिव पर गंभीर आरोप लगाए। गौशाला में गायों को भोजन व पानी की व्यवस्था नहीं है। भूख प्यास से तड़प तड़प कर मवेशी मर रहे है। दो दिन तक बारिश हुई जिसकी वजह से दलदल बन गया। उसी दलदल में खड़े होकर मवेशी धीरे-धीरे मौत के आगोश में जा रहे है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि गौशाला में गौमाता के लिए व्यवस्था नहीं होती है तो सभी लोग मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।


गौशालाओं में नहीं है भोजन की व्यवस्था
जिले में गौशालाएं तो बना दी गई है लेकिन यहां पर गायों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं है। यह कोई एक गौशाला की समस्या नहीं हे बल्कि अधिकांश में यही स्थिति है। पंचायत ने बजट के नाम पर हांथ खड़े कर दिये है। उनके पास गायों को खिलाने के लिए बजट नहीं है। ऐसे में गौशाला में गाय भूखों मर रही है। प्रशासन इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से समस्या बनी हुई है।