Rewa News: रीवा की रागिनी मिश्रा ने गाड़ा सफलता का झंडा, एमपीपीएसी वेटनरी 2023 की बनीं टॉपर

जिले के त्योंथर में हुई थी प्रारंभिक शिक्षा, गांव में ही बढ़ा था पशुओं से लगाव

 | 
MPPSC Student

रीवा। जिले के त्योंथर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक निवासी रागिनी मिश्रा ने एमपीपीएससी वेटरनरी 2023 की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। रागिनी के पिता रामबिहारी मिश्रा किसान हैं और मां सुधा मिश्रा शासकीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। गांव के वातावरण के बीच रागिनी का बचपन बीता और यहीं से इनके मन में पशुओं के प्रति लगाव बढ़ा। बचपन में पशु चिकित्सक बनने के सपने को साकार करने के बाद इन्होंने एमपीपीएससी वेटरनरी की परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाया है। रागिनी को असिस्टेंट वेटरनरी सर्जन का पद दिया जाएगा।

टॉप करेगी इसकी नहीं थी उम्मीद
रागिनी ने बताया कि एमपीपीएससी वेटरनरी की परीक्षा में वह पास हो जाएगी इसका तो विश्वास था। लेकिन उसका प्रदेश में पहला स्थान आएगा इसकी उम्मीद नहीं थी। निरंतर प्रयास, मेहनत, परिवार के साथ से ही ऐसा संभव हो पाया है। लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर अगर प्रयास किया जाय तो आसानी से कोई भी मंजिल प्राप्त की जा सकती है।

 Ragini's Family


परिवार और पढ़ाई को मैनेज करना नहीं था आसान
त्योंथर के निजी विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने कॉलेज ऑफ वेटरनरी से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पीएचडी वेटरनरी इंस्टीट्यूट बरेली उत्तर प्रदेश से की। इसी बीच रागिनी की शादी यूपी सरकार में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ शक्ति कुमार द्विवेदी से हो गई। रागिनी से बताया कि एमपीपीएससी की परीक्षा शादी के बाद हुई। परिवार और तैयारी को मैनेज करना काफी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन इन सबके बीच रागिनी के पति ने पूरा साथ और सहयोग दिया जिसके कारण राह आसान होती चली गई। परिणाम आज सबके सामने है।