Rewa News: रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव की तैयारियां शुरू, दुल्हन की तरह सजेगा शहर

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आयोजन संबंधी बैठक की, व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

 | 
Rewa

 रीवा। आगामी अक्टूबर माह में रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रीवा में आयोजित होने वाले कॉनक्लवे में रीवा एवं शहडोल संभाग में उद्योग निवेश की संभावनाओं के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा।


कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के संभावित आयोजन स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में सभी व्यवस्थाएं सितम्बर माह तक पूरी कर लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। रीवा एवं शहडोल क्षेत्र का औद्योगिक विकास कॉनक्लेव में उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित उद्योग स्थापना से और तेजी से होगा। उन्होंने एमपीआईडीसी एवं उद्योग विभाग द्वारा प्रस्तुत भूमि आवंटन के प्रस्तावों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आयोजन स्थल सहित शहर को सौन्दर्यीकृत करने तथा सड़कों में सुधार कार्य कराते हुए डिवाइडर में वृक्षों को व्यवस्थित ढंग से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को सितम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी ने जानकारी दी कि यह आयोजन अक्टूबर माह के दूसरे अथवा तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। उन्होंने आयोजन के संबंध में अन्य जानकारियाँ भी बैठक में दी। इस दौरान अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।