Rewa News: अगले माह से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की तैयारी, विद्युतीकरण का काम पूरा
15 अगस्त तक लगा दिए जाएंगे सिंग्रल, रीवा-जबलपुर पैसेंजर को बढ़ाने की संभावना
रीवा। रेलवे स्टेशन से गोविंदगढ़ स्टेशन तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया। मंगलवार को रीवा से गोविंदगढ़ तक सीआरएस भी कर लिया गया। सीआरएस में जबलपुर से आए एक दर्जन अधिकारी शामिल रहे। अब जब भी रीवा से गोविंदगढ़ ट्रेन चलाई जाएगी तो वह बिजली से चलेगी।
बताया गया है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक ओएचई वायर लगाने में लगभग 7 से 8 माह का समय लगा। ट्राली से गोविंदगढ़ तक पहुंचे सभी अधिकारियों ने देखा कि जो ओएचई वायर लगाई गई है वह सही है अथवा नहीं लेकिन सीआरएस में सब सही पाया गया। सीआरएस में लगभग चार घंटे का समय लगा।
गौरतलब है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक ओएचई वायर लगाने का काम पहले ही पूरा हो जाता लेकिन ग्रामीणों द्वारा 13 माह तक रेल लाइन का काम रोके जाने की वजह से विद्युतीकरण के काम में भी विलंब हो गया। एक माह में सिगनल का काम पूरा हो जाएगा रीवा से गोविंदगढ़ तक न सिगनल लगाने का काम चल रहा है जो लगभग अंतिम चरण में है। माना जा रहा है की 15 अगस्त के पहले सिगनल लगा दिए जाएंगे। इसके बाद रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के सभी रास्ते खुल जाएंगे।
अगले माह चल सकती है ट्रेन
माना जा रहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक अगस्त माह में ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके लिये जबलपुर रेल मंडल वान, ने तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो जबलपुर-रीवा एक्सप्रेस को रीवा से गोविंदगढ़ तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि रीवा आने के बाद यह ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे रीवा में ही खड़ी रहती है। इस अवधि में यह ट्रेन गोविन्दगढ़ से लौट कर रीवा आ सकती है।