Rewa News: रीवा में पुलिस ने चोरों की गैंग को किया बेनकाब, तीन आरोपी धराए
नईगढ़ी पुलिस को मिली सफलता, सोने व चांदी के जेवरात बरामद
रीवा। पुलिस ने चोरों की गैंग को बेनकाब करने में सफलता हासिल की है। तीन बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी रात में चोरी की घटनाएं कारित करते थे। उनसे घर से चोरी गया मशरुका बरामद हुआ है। आरोपियों की दूसरी घटनाओं में भूमिका सामने आई है जिसके संबंध में भी पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने बदमाशों की गैंग को बेनकाब किया है। नईगढ़ी थाने की पुलिस ने रात्रि गश्त में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। तीन बदमाश संदिग्ध हालत में घूम रहे थे जिनको पकड़कर पुलिस थाने लेकर आई। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनसे नईगढ़ी थाना क्षेत्र की एक घटना का खुलासा हुआ। आरोपियों ने घर में सेंधमारी कर घटना की थी जिसका अपराध थाने में दर्ज था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के उपरांत चोरी गया मशरुका बरामद हुआ है। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें छोटे गोड़ पिता रामखेलावन गोड़ 42 साल साकिन पिपरोही थाना हनुमना, विवेक गोड़ पिता शिवमंगल गोड 35 साल साकिन भटवा थाना गढ़, बादशाह गोड़ पिता शिवमंगल गोड़ 40 साल साकिन पिपरोही थाना हनुमना है।
बताया गया है कि आरोपियों ने मऊगंज जिले के कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों की अन्य घटनाओं में भूमिका सामने आने की जानकारी पुलिस दे रही है जिसकी अभी तस्दीक चल रही है। उनको अब दूसरे थानों की पुलिस पूछताछ हेतु रिमांड में लेगी।
इनका कहना है-
चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग को पकड़ा गया है जिनसे चोरी गया मशरुका जब्त किया गया है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र में आरोपियों ने घटना की थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यदि दूसरी घटनाओं में उनकी संलिप्तता सामने आती है तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी।
- रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज