Rewa News: रीवा में नशीली सिरप बेचने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने दबोचा, 101 शीशी जब्त
सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रसोई घर में छिपाकर रखी थी नशीली सिरप

रीवा। शहर में नशीली सिरप के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान में महिलाओं को पकड़ा गया है। दो थानों की पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा है जिनके पास से नशीली सिरप जब्त हुई है। पुलिस ने महिला सहित उसकी दो बेटियों को पकड़ा है जो अपने घर की किचन में नशीली सिरप छिपाकर बिक्री करती थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि नशीली सिरप बेंचने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस को धोबिया टंकी में रहने वाली एक महिला के घर में नशीली सिरप बिकने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और महिला के घर में रेड कार्रवाई की। पुलिस ने महिला के घर में दबिश देकर घर की तलाशी ली।
किचन के अंदर एक चे बर मिला जिसमें महिला नशीली सिरप छिपाकर रखे हुए थी। चेम्बर से 101 शीशी नशीली सिरप निकली है जिसको पुलिस ने जब्त किया गया है। नशीली सिरप का कारोबार महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर चलाती थी जिस पर बेटियों को भी पकड़ा गया है।
बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी महिला कुसुम साकेत उर्फ कोइली पति गणेश सोत 48 साल, बेटी रोशनी साकेत पिता गणेश साकेत, ज्योति साकेत पिता गणेश साकेत को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
उक्त महिला लंबे समय से नशीली सिरप का कारोबार बेटियों के साथ कर रही थी। पूर्व में भी महिला को गिरफ्तार किया गया था। जमानत में छूटने के बाद महिला फिर से नशीली सिरप का कारोबार करने लगी थी। पुलिस ने उनको मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।
इनका कहना है-
महिला अपने दो बेटियों के साथ नशीली सिरप का कारोबार करती थी। मुखबिर की सूचना पर घर में रेड कार्रवाई कर नशीली सिरप को पकड़ा गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली- रीवा