Rewa News: स्वच्छता पर ध्यान दें, शिकायतों का समाधान करें: डॉ. सौरभ सोनवणे

रीवा नगर निगम आयुक्त ने विभागीय समीक्षा बैठक ली, मातहतों को दिए सख्त निर्देश

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक सोमवार को निगम सभागार में लिया गया। बैठक के दौरान निगमायुक्त ने टीएल (टाइम लिमिट) चिन्हित शिकायतों का विश्लेषण किया गया और उनके निराकरण की समीक्षा की। जिसमें शहर की स्वच्छता और जन शिकायतों के समाधान पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित शिकायतों की भी समीक्षा की गई, ताकि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके। 

 


स्वच्छता के मुद्दे पर आयुक्त ने सख्ती से कहा कि सफाई कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन गंभीरता से करें, एवं कार्यो में लापरवाही बरतने पर जोन क्र. 4 स्वच्छता निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। शुलभ शौचालयों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के साथ ही कमी पाए जाने पर संचालको को नोटिस जारी कर पैनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। मछली मार्केट से निकलने वाली गंदगी को किनारे झाड़ियों में फेककर गंदगी फैलाई जाती है उन दुकानदारो पर नोटिस देकर दुकान निरस्तगी की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

 


कमिश्नर डॉ. सोनवणे ने साफतौर पर कहा कि शहर में रैम्प बनाकर आवागवन बाधित किए की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है ऐसे सभी रैम्पों को तोड़ने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों को समाधानपूर्वक संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। एवं आगामी समाधान आनलाइन के पूर्व सभी लम्बित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। अवैध कॉलोनी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए एवं रोकथाम हेतु कालोनाईजर के ऊपर एफआईआर की कार्यवाही नियमानुसार कराए जाने के निर्देश दिए। एवं प्रत्येक सप्ताह कार्यवाही की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में स्थल चिन्हित कर हरित क्षेत्र विकसित करने की कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए। जिससे शहर को सुन्दर रूप प्रदान किया जा सके एवं हरित वातावरण सुनिश्चित हो। जिनमें पुलों में लगी जालियों में वर्टिकल हरित क्षेत्र विकसित करने के निर्देश दिए।

 


निगमायुक्त द्वारा कहा गया कि नियमित रूप से वार्ड भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण एवं शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जावेगें। इसके अलावा, सभी अधिकारियों को उनकी भूमिकाओं पर विशेष ध्यान देने और अपने कार्यों को बारीकी से निष्पादित करने के निर्देश दिए गए, ताकि शहर में सकारात्मक बदलाव आए और कार्य सुचारु रूप से चल सके। 

 


बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रुपाली द्विवेदी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, अम्बरीश सिंह, सन्तोष पाण्डेय, पीएन शुक्ला, बीएस बुन्देला, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।