Rewa News: रीवा में महज एक दिन में ही मालामाल हुआ नगर निगम, वसूले 216.38 लाख रुपए
नेशनल लोक अदालत मेें जमकर गिरा राजस्व, लोगों को छूट का लाभ भी मिला
रीवा। मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को नगर निगम कार्यालय एवं सभी जोन कार्यालयो में नेशनल लोक अदालत शिविर आयोजित की गई। नगर पालिक निगम कार्यालय में शिविर का शुभारंभ निगम आयुुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें सम्पत्तिकर जलकर, प्रीमियम, किराया, उपभोक्ता प्रभार आदि प्रकरणों में नगर पालिक निगम रीवा के मद में सम्पत्ति कर 154.83 लाख, जल कर 18.84 लाख, किराया 42.71 लाख यानी कुल 216.38 लाख रूपये जमा कराया गया।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित नेशनल लोक अदालतों के अंतर्गत, विभागीय आदेश दिनांक 21 फरवरी 2024 के अनुसार, संपत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के मात्र अधिभार (सरचार्ज) 2023-24 तक में छूट प्रदान की गई है। नागरिकों को इस छूट का लाभ प्रदान करने हेतु राज्य शासन ने 14 सितम्बर 2024 (एक दिन) के लिए विशेष छूट की घोषणा की गई थी।
मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा सम्पत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करो की बकाया राशि के अधिभार (सरचार्ज) पर 25 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छूट नेशनल लोक अदालत में देने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें शहर के बकायादारों ने अपनी सहभागिता निभाते हुये बकाया राशि जमा कराकर छूट का लाभ उठाया । निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशन में वार्ड प्रभारियों द्वारा राशि निगम कोष में जमा कराई गई।