Rewa News: सराफा व्यापारी से 10 लाख के सोने-चांदी की लूट का हुआ खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

5 किलो चांदी व 5 तोला सोना आरोपियों से जब्त, रीवा पुलिस ने की कार्यवाही 

 | 
 rewa

रीवा। रीवा पुलिस की टीम ने 10 लाख रूपये के सोना चाँदी लूट करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी रीवा एसपी विवेक सिंह ने मीडिया कर्मियों को दी।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.04.24 को फरियादी मंगलेश्वर प्रसाद सोनी पिता स्व. मुलाजिम प्रसाद सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम जिउला थाना समान जिला रीवा व्दारा  थाना समान में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह तनिष्क गोल्ड पैलेस नाम से सोने चाँदी की दुकान गौतम काम्पलेक्स जिउला मोड मे खोल रखा है , दिनाँक 29/04/24 को वह अपनी सोने चाँदी की दुकान बंद कर मोटर सायकिल से अपने साथ सोने एवं चाँदी के जेवरात एवं सोने एवं चाँदी के सिक्के कुल 05 किलो चाँदी एवं 5 तोला सोना एवं मार्कशीट और अन्य घरेलू दस्तावेजो को काले रंग के बैग में रखकर अपने घर जिउला जा रहा था। 


एसयूवी से आए थे बदमाश 
लेकिन रास्ते में जैसे ही शाम समय करीबन 07.30 बजे वह अपनी दुकान से लगभग एक कि.मी. दूर जगन्नाथ व्दिवेदी निवासी जिउला के घर के मोड के पास पहुँचा तभी पीछे से एक सफेद रंग की एक्सयूव्ही फोर व्हीलर आई और उसे  ओव्हरटेक करके रोके और तुरंत ही फोर व्हीलर कार से 04 अज्ञात व्यक्ति उतरे और उसके साथ हाथ मुक्का तथा लाठी, डण्डा से मारपीट करते हुये फरियादी से सोने चाँदी एवं दस्तावेज जो काले रंग के बैग मे था  बैग जबरदस्ती छुडाकर सभी लोग फोर व्हीलर में बैठकर जिउला मोड तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना समान मे अप. क्र. 173/24 धारा 394 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
 

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की पता तलाश एवं  गिरफ्तारी हेतु  सी.एस.पी. रितु उपाध्याय एवं थाना प्रभारी समान निरी. हितेन्द्रनाथ शर्मा के नेतृत्व मे टीम गठित कर शहर के आसपास संभावित जगहों में लगातार दबिश दी जा रही थी । मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की फोर व्हीलर गाडी को गिरबी करने के लिये ग्राहको से बातचीत कर रहा है । मुखबिर के बताये अनुसार  संदेही अमन पटेल को घेराबन्दी कर फोर व्हीलर गाड़ी सहित पकडा गया।

 उपरोक्त गाड़ी का मिलान दिनांक 29.04.24 को की गई लूट मे शामिल गाडी को सीसीटीव्ही फुटेज से मिलान किया जो वही गाडी होना पाये जाने से संदेही अमन पटेल से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उपरोक्त  फोर व्हीलर गाडी को भोपाल से चोरी कर लाया है  तथा दिनांक 29.04.24 को जिउला मोड के आगे अपने 06 अन्य साथियो के साथ  फोर व्हीलर गाडी से लूट करना स्वीकर किया तथा लूटी गई सामग्री आपस मे बाँट लिये थे। 


 
संदेही अमन पटेल के निशादेही पर घटना मे शामिल अन्य 05 आरोपियो  को घेराबन्दी कर पकडा गया जिन्होने दिनांक 29.04.24 को जिउला मोड के आगे लूट की घटना करना स्वीकार किया । उपरोक्त आरोपीगणो की निशादेही पर बिना नम्बर की , किया  एवं बैग मे रखे 5 किलो चांदी व 5 तोला सोना सहित दस्तावेज एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है ।  


 गिरफ्तार आरोपी 
पुलिस ने मामले में अमन पटेल पिता अच्छेलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ढेरा थाना मउगंज जिला मउगंज रीवा हाल पता गायत्री स्कूल के पीछे संजय नगर, प्रभात मिश्रा पिता सुरसरी मिश्रा उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुआ थाना गढ़ हाल पता गडरिया गाँधी आदर्श स्कूल के पास रीवा, आनन्द व्दिवेदी पिता धीरेन्द्र व्दिवेदी उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम कुलबहेरिया जिला मऊगंज हाल पता मुन्ना पटेल के घर मे किराये से रतहरा नहर रीवा, कृष्ण कुमार शुक्ला पिता उमेश प्रसाद शुक्ला उम्र-18 वर्ष निवासी नौढिया थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल पता –उमेश ताम्रकार के घर मे किराये से मिश्रा पेट्रोल पम्प के बगल मे बरा रीवा, 02 विधि विरूद्ध अपचारी बालक भी शामिल है