Rewa News: रीवा में थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश जारी

एसपी ने ली थाना प्रभारियों की बैठक, पेडिंग मामलों का निराकरण करने का आदेश

 | 
Rewa

रीवा। एसपी विवेक सिंह ने आज कंट्रोल रुम में जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली है। बैठक में उन्होंने शहर में हो रही चोरी, नकबजनी, लूट जैसी घटनाओं केा गंभीरता से लेते हुए चर्चा की। इन घटनाओं में गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करने व उनकी गतिविधियों पर नजर रखे, रात्रि गश्त मुस्तैदी से करें, पेडिंग अपराध व चालान, महिला संबंधी अपराध, एससीएसटी के प्रकरण एवं राहत प्रकरण, किशोर न्यायालय के लंबित अपराध, खात्मा गारजी, गंभीर अपराधों का निराकरण करने हेतु आदेश जारी किया है। इसके अतिरिक्त एसपी ने गुम इंसान एवं अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, मर्ग निकाल, चिंहित अपराधों की निगरानी करने का आदेश जारी किया गया है। 


एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी नियमि रूप से अपने इलाके में स पत्ति संबंधी अपराधों को रोकने के लिए पुराने बदमाशों पर निगरानी रखे। उनकी गतिविधियों के बारे में भी सतत रूप से नजर बनाए रखे। उन्होंने कहा कि थानों की पुलिस रात्रि गश्त में पूरी तरह चौकस रहे। जिन स्थानों में ज्यादा चोरियां होती है वहां पर सतत रूप से नजर रखे। एसपी ने कहा कि आप लोग नशा कारोबार की रोकथाम के लिए सतत रूप से काम करें।

नशीली सिरप, शराब, गांजा बेंचने वालों के बारे में जानकारियां एकत्रित करें और उनके खिलाफ सतत रूप से कार्रवाई करें जिससे नशा कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। आम लोगों के साथ थाने में अभद्रतापूर्ण व्यवहार की शिकायतें भी लगातार प्राप्त हो रही है। इन शिकायतों पर स त कार्रवाई होगी।