Rewa News: रीवा में डकैत ने पुलिस के दबाव में आकर किया सरेण्डर, लगातार कर रही थी पुलिस छापेमारी
सोहागी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार, पूछताछ हेतु लेगी रिमांड
रीवा। डकैत अंजनी मल्लाह ने आज कोर्ट के सामने सरेण्डर कर दिया। वह काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी पुलिस पताशाजी कर रही थी। पुलिस के दबाव में आकर आरोपी ने आज कोर्ट में सरेण्डर कर दिया जिसको पुृलिस ने गिरफ्तार किया है। बाद में उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया जहां से आरेापी जेल चला गया।
बताया गया है कि डकैत अंजनी माझी साकिन ददरी थाना सोहागी की पुलिस काफी समय से तलाश में लगी हुई थी। वह मल्लाहों की गैंग का सदस्य था जो सालों पूर्व जंगलों में था। गिरोह के कई डकैतों को पुलिस ने मुठभेड़ मे मार दिया जिसके बाद वह पुलिस की गिर त में आया था लेकिन आरोपी ने फिर अपराध किया था जिसमें वह फरार चल रहा था। उसकी सालों से पुृलिस पताशाजी करने में लगी थी और कई बार उसके घर में भी छापेमारी की गई है लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। पुलिस की सक्रियता से वह काफी दबाव में था और उसने आज न्यायालय के सामने जाकर सरेण्डर कर दिया।
बताया गया है कि न्यायालय से उसके सरेण्डर की खबर मिलने पर आनन-फानन में पुलिस न्यायालय पहुंची और उसे चार प्रकरणों में गिरफ्तार किया। तीन उसके विरुद्ध वारंट थे और एक मामले में वह फरार था। सारे मामलों में उसको गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जिस पर न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी अपराध करने के उपरांत बाहर भाग गया था और अपने घर में चोरीछिपे आता था। टीआई पवन शुक्ला ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध तीन वारंट जारी थे और एक प्रकरण में वह फरार था। पुलिस के दबाव में आकर आरोपी ने न्यायालय के सामने सरेण्डर किया है।