Rewa News: रीवा में आदतन अपराधी ने युवक को दौड़ाकर मारा चाकू; युवक घायल, आरोपी फरार
सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, बड़ी पुल की घटना
रीवा। सुबह काम से जा रहे एक युवक पर आदतन अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक वहां से भागा तो आरोपी ने पीछा करके फिर चाकू से हमला कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भागने कामयाब में हो गया। घायल को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि एक युवक पुरानी रंजिश पर आरोपी ने हमला कर दिया। विशाल शिल्पकार उर्फ गुम्मड़ पिता सुरेेश 19 वर्ष साकिन रानी तालाब आज सुबह काम से जा रहा था। बड़ी पुल के पास उसको एक आदतन अपराधी मिल गया जो पुरानी रंजिश में उसके साथ विवाद करने लगा। आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक बड़ी पुल पर भागा तो आरोपी ने पीछ करके उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये जिसमें वह जख्मी हो गया। उसके शरीर में चाकू से कई निशान मौजद थे।
बताया गया है कि घटना करने के उपरांत आरोपी मौके से फरार हो गया। घर वालों को पता चला तो वे स्पाट में पहुंच गए और घायल को उपचारार्थ अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। बाद में अस्पताल पहुंचकर युवक के बयान दर्ज किये। उस पर हमला करने वाला आरोपी भी आदतन अपराधी है जिस पर कई प्रकरण पंजीबद्ध है और लगातार वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस ने उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। घटनाकारित करने वाला आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।
इनका कहना है-
बड़ी पुल में एक युवक पर पुरानी रंजिश में चाकू से आरोपी ने हमला किया था जिसमें वह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटनाकारित करने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी सरगर्मी से पताशजाी की जा रही है।
-जेपी पटेल, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली