Rewa News: एक झटके में नीचे गिरी होटल की लिफ्ट, सवार लोगों की हलक में अटकी जान

रीवा के रेलवे मोड़ पर स्थित नम: कोर्ट यार्ड होटल का मामला, बड़ी लापरवाही आई सामने

 | 
lift

रीवा शहर के होटल संचालकों की मनमानी भारी पड़ती जा रही है। सुविधाओं के नाम पर ग्राहकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।  उनके द्वारा मेंटीनेंस में की जा रही लापरवाही आने वाले ग्राहकों के लिए मुसीबत बन रही है। रविवार की रात एक होटल का लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इसमें किसी प्रकार को जनहानि नहीं हुई लेकिन मौजूद लोगों को चोटें आई हैं। 


 

एक झटके में नीचे आई लिफ्ट
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात रेलवे स्टेशन मोड़ पर स्थित होटल नम: कोर्ट यार्ड की लिफ्ट अचानक नीचे जा गिरी, जिसमें मौजूद लोग घायल हो गए। बृजवासी आभूषण के संचालक योगेश अग्रवाल ने बताया कि फैमिली किटी पार्टी रेलवे स्टेशन मोड़ स्थित होटल नम: कोर्ट यार्ड में रात 8.30 बजे से होटल के रूफटॉप रेस्टोरेंट में थी। रात करीब 11.15 बजे सभी पार्टी खत्म करके लिफ्ट से उतर रहे थे तो लिफ्ट अचानक ही बिना दरवाजा बंद हुए चल पड़ी और एकदम तेजी से ग्राउंड फ्लोर में आकर गिर गई। 

 

 

लिफ्ट में धुआं एवं धूल का गुबार भर गया। उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य को ज्यादा चोटें नहीं आई। कुछ सदस्यों को पैरों और सिर में झटके लगे पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी। सभी किसी तरीके से लिफ्ट से बाहर आए। होटल संचालक अभिलाष शुक्ला ने बताया कि टेक्निकल फाल्ट के चलते लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी, उसमें 13 लोग एक साथ सवार हो गए, ओवर लोड के चलते लिफ्ट अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

 

 

 

 

प्रबंधन ने नहीं दिखाई गंभीरता
बताया गया कि इस घटना के बाद जब इसकी जानकारी होटल प्रबंधन को दी गई तो वह इस बात को गंभीरता से लेने की बजाय बात को टालने में लगे हुए थे। इतना ही नहीं, होटल के मालिक होटल में मौजूद रहे लेकिन वह बुलाने पर भी वहां नहीं आए। जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके द्वारा जानबूझ कर लिफ्ट का मेंटीनेंस नहीं कराया गया था। क्योंकि वह इस घटना के बाद भी किनारा काटते रहे। 

अन्य होटलों में भी यही हाल
बता दें कि लिफ्ट को लेकर शहर के होटलों में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि मेंटीनेंस ठीक से नहीं होने से इस प्रकार के मामले प्रकाश में आते हैं। होटल संचालक मोटी कमाई तो करते हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देते। जांच भी नहीं होती जिससे उनको और बल मिल जाता है और वह मनमानी करते रहते हैं।