Rewa News: रीवा के रानी तालाब मंदिर परिसर में स्टापर गिरने से बच्ची की मौत, नगर निगम कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

रानी तालाब मंदिर में व्यवस्था बनाने के लिए लाए गए थे स्टापर, पुलिस-प्रशासन ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया 

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से एक बच्ची की जान चली गई। गत दिवस रानी तालाब मंदिर में नगर निगम के वाहन से लाए गए स्टापर गिरने से एक बच्ची ज मी हो गई थी जिसको उपचारार्थ अस्पताल दाखिल कराया गया था। उपचार के दौरान बीती रात बच्ची की मौत हो गई जिससे घर वाले आक्रोशित हो गए और लापरवाही करने वाले नगर निगम कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु मांग करने लगे। बाद में उनको समझाबुझाकर पुलिस ने शांत किया। आवश्यक कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया गया है। 


बताया गया है कि नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से एक बच्ची की जान चली गई। रुकसार खान पिता गुलाम खान 6 माह साकिन रानी तालाब के घर वालों ने रानी तालाब मंदिर परिसर में सिंदूर की दुकान लगाई थी। 2 अक्टूबर को नगर निगम के वाहन से यहां पर स्टापर लाए गए थे। वाहन को मंदिर के गेट के पास खड़ा किया गया था। जब कर्मचारी स्टापर उतार रहे थे तो एक स्टापर नीचे गिर आया और वहां लेटी 6 माह की बच्ची ज मी हो गई। उसके सिर में घातक चोट आई थी। 


मिली जानकारी के मुताबिक घटना का पता चलने पर आनन-फानन में घर वाले उसको अस्पताल लेकर भागे। चार दिनों तक उसका अस्पताल में इलाज चला लेकिन डाक्टर उसकी जान नहीं बच पाए। बीती रात बच्ची की अस्पताल में मौत हो गइ्र्र। उसकी मौत के उपरांत घर वाले आक्रोशित हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने उनको मर्ग जांच के उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके उपरांत उन्होंने लाश का पोस्टमार्टम करवाया है। घर वालों का कहना था कि उनके पास कुछ आकर पैसों का प्रलोभन दे रहे थे जिससे वे कार्रवाई की मांग न करें।