Rewa News: बैंक कर्मचारी पर हमला कर लूट के चार आरोपी धराए, नकद रुपए बरामद
गुढ़ पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से पूछतांछ जारी

रीवा। गत दिवस बैंक कर्मचारी को रास्ते में रोककर उनसे लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों की गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से लूटा गया मशरुका बरामद हो गया है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि बैंक कर्मचारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। सौरभ पुरवार पिता लखनलाल पुरवार 32 साल निवासी नगाौद जिला सतना ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। वह दिनांक 18 मई को अमिरती गांव में किश्त लेने के लिए गया था।
वहां से पैसा लेकर गोरगी गांव तरफ जा रहा था। वह गोरगी मोड़ के पास आया तो चार आरोपी सड़क के किनारे पत्थर लेकर बैठे थे। जब वह पहुंचा तो बदमाशों ने उसको रोक लिया।
उसको धमकाते हुए बैग छीन लिया जिसमें 77900 रुपए नकद, टैब, मोरफो व दस्तावेज रखे थे। घटनाकारित करके आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने अपने बैंक के अधिकारी को सूचना दी और बाद में थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया गया है कि घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी में लग गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए। पुलिस ने उक्त संदेहियों को पकड़ा तो उन्होंने घटनाकारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
कुछ आरोपी अभी फरार है जिनकी पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है। घटना में पांच से ज्यादा आरोपी थे जिस पर इसमें डकैती की धारा बढ़ाई गई है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आयुष तिवारी पिता राम उजागर तिवारी 20 वर्ष निवासी धाराविभा थाना गढ़, धीरज तिवारी पिता वंशबली तिवारी 20 साल साकिन धाराविभा, अनूप तिवारी पिता बृजेन्द्र तिवारी 21 साल निवासी डिघवार थाना लौर, श्रवण सिंह पिता रामकुमार सिंह 19 साल निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां है।
इनका कहना है-
एक बैंक कर्मचारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना की थी। घटनाकारित करने वाले आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। कुछ आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। बदमाशों के पास लूटा गया मशरुका भी बरामद कर लिया गया है।
-शैल यादव, थाना प्रभारी गुढ़