Rewa News: पूर्व BRCC प्रवीण शुक्ला की बढ़ी आफत, आयुक्त लोक शिक्षण ने कसा शिकंजा

गलत तरीके से प्राप्त NOC को किया निरस्त, संयुक्त संचालक को पत्र भेजकर बैठाई जांच
 | 
Rewa News: पूर्व BRCC प्रवीण शुक्ला की बढ़ी आफत, आयुक्त लोक शिक्षण ने कसा शिकंजा

Rewa जिले के मऊगंज और रीवा विकास खंड में अपनी अवैध पदस्थापना और भ्रष्टाचार के कारनामों को लेकर चर्चित रहे बीआरसीसी प्रवीण शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गई है।

बता दें कि अपने तिकड़म और पैसों के लेनदेन के बल पर कलेक्टर एवं कमिश्नर के यहां होने वाली शिकायतों को दबा देने वाले शुक्ला की गर्दन आयुक्त लोक शिक्षण में जाकर पूरी तरह फंस गई है यहां उसका कोई दांव नहीं चला।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को भेजे गए पत्र में आयुक्त लोक शिक्षण में फर्जी विकलांगता, 1500000 रुपए के घोटाले सहित अन्य जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन भेजे जाने का आदेश किया है। लगभग 3 माह से यह जांच लंबित है।

ज्ञात हो कि एक अन्य आदेश में आयुक्त लोक शिक्षण ने प्रवीण शुक्ला को प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के लिए जारी की गई एनओसी को निरस्त कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि एनओसी गलत तरीके से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी की गई जिसमें तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को भी आयुक्त लोक शिक्षण से नोटिस जारी होना था कतिपय कारणों से सिर्फ शुक्ला की एनओसी निरस्त की गई है।

मऊगंज विकासखंड में बीआरसीसी रहते हुए आर्थिक अनियमितता और वसूली होने के कारण तथा एक इंक्रीमेंट बंद होने के कारण यह एनओसी निरस्त की गई है।

 इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब बीआरसीसी रहे शुक्ला का भविष्य में कहीं भी प्रतिनियुक्ति पर जाना संभव नहीं होगा यह भी हो सकता है कि इससे भविष्य में किसी तरह की पदोन्नति क्रमोन्नत पर भी असर पड़े।

बता दें कि रीवा में बीआरसीसी रहते हुए शुक्ला अत्यंत विवादित रहे हैं। यहां तक कि महिलाओं द्वारा राज्य महिला आयोग में उनकी शिकायत हुई थी जिसको स्थानीय स्तर पर किसी तरह लेनदेन कर दबा दिया गया।

नवागत कलेक्टर पर टिकी निगाहें

खबर यह भी है कि शिकायतकर्ता एक बार पुन: नवागत महिला कलेक्टर से अपनी बात रखने का मन बनाया है जिससे शुक्ला के चिठ्ठों का खुलासा फिर से हो सकेगा।