Rewa News: रानी तालाब में अचानक तड़प-तड़प कर मरने लगीं मछलियां, नगर निगम ने जांच के लिए भेजा सैंपल

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी मामले की जानकारी  

 | 
rewa news

रीवा। मंगलवार दोपहर रीवा के रानी तालाब में उस वक्त हड़कंप मच गया जबकि तालाब के भीतर मौजूद मछलियां अचानक तड़प तड़प कर मरने लगीं। पहले तो स्थानीय लोगों ने इस सामान्य समझा लेकिन जब तड़पती मछलियों की संख्या बढ़ी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ नगर निगम अमले को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस व नपानि अमला पहुंचा। 

rewa

नगर निगम की टीम द्वारा तालाब के पानी और मृत मछलियों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जहां अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मछलियों की मौत किन कारणों से हुई है। बता दें कि रानी तालाब परिसर रीवा के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल में शामिल है। जहां दिन भर बड़ी संख्या में लोगों का आनाजाना लगा रहता है। इस घटना के बाद कई तरह की आशंकाएं जताई जा रहीं हैं।

 स्थानीय लोगों के द्वारा मछलियों के मरने के मामले को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है, कुछ लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया गया हो। वहीं, दूसरी संभावना ये भी जताई रही है कि हो सकता कि मछलियों में कोई खतरनाक बीमारी फैल गई हो जिस वजह से मछलियों की मौत हो रही है।

   fish