Rewa News: रीवा में ड्रोन कैमरे से पहचाने जाएंगे नशे के कारोबारी, महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिविल लाइन पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में की छापेमारी, 101 शीशी नशीली सिरप जब्त

रीवा। पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए नया तरीका निकाला है। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान की। बाद में एक महिला को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जो नशीली कफ सिरप बिक्री करती थी। पुलिस ने उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि नशा कारोबार करने वालों की ड्रोन कैमरे से पुलिस निगरानी कर रही है। कबाड़ी मोहल्ले में नशे का कारोबार काफी समय से हो रहा है। पुलिस ने नई तकनीक का सहारा लिया और ड्रोन कैमरे को उड़ाकर आसमान से नशा बेंचने वालों की पहचान की जा रही है। एक महिला कबाड़ी मोहल्ले में नशीली सिरप बेंच रही थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने रेड कार्रवाई कर महिला को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 14 शीशी सिरप जब्त हुई।
बताया गया है कि आरापी गुड़िया केवट पति दिनेश 35 साल कुछ सिरप को दूसरे स्थान पर छिपाकर रखे थी। पुलिस महिला को लेकर उस स्थान पर पहुंची और उसके बताए अड्डे से नशीली सिरप को जब्त किया। उसके पास से कुल 101 शीशी सिरप जब्त हुई है। महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। उससे नशीली सिरप बेंचने वाले दूसरे तस्करों के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है।
टीआई कमलेश साहू ने बताया कि आरोपी मोहल्ले में नशीली सिरप बेंचती थी जिसको पकड़ा गया है। उससे दूसरे आरोपियों के बारे में सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है।