Rewa News: रीवा में बनिया तालाब में मिली युवक की लाश
सिटी कोतवाली पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया
रीवा। एक युवक की आज तालाब में लाश बरामद हुई है। आसपास के लोगों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु एसजीएमएच भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि एक युवक की आज तालाब में लाश मिली है। बनिया तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई थी जिसको देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुृलिस स्पाट में पहुंच गई। युवक की लाश पानी के अंदर पड़ी हुई थी। पुलिस ने तालाब से लाश को बाहर निकलवाया। उसका परीक्षण किया लेकिन लाश डिक पोज हो गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत के सटीक कारण ज्ञात नहीं हो पाए है।
बताया गया है कि पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन कोई उसको नहीं पहचान पाया। युवक कहीं बाहर का रहने वाला हो सकता है जो यहां आकर पानी डूब गया। उसकी उम्र 40 वर्ष के लगभग की बताई जा रही है। लाश फूल गई थी जिससे बाहर से कोई चोट जांच के दौरान स्पष्ट प्रतीत नहीं हो रही है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि एक युवक की लाश तालाब में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।