Rewa News: 10 अगस्त को कंप्लीट हो जाएगा थर्ड लेग फ्लाईओवर का निर्माण, 15 अगस्त को लोकार्पण संभव
लाइटिंग व पेंटिंग का काम जारी, जंक्शन के नीचे किया जा रहा कांक्रीट
रीवा। सिरमौर चौराहे पर थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। अभी ढाई सौ मीटर में स्लैब के ऊपर बियरिंग कोड का काम ही बचा है, जिसे अगले 10 दिनों में पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा थोड़े से हिस्से में लाइटिंग का काम भी बचा हुआ है। माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस को इस नए फ्लाइओवर का लोकार्पण किया जा सकता है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पहले ही इसके जल्द पूरा करने के संबंध में निर्देश दे चुके हैं।
थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद सिरमौर चौराहे से सुभाष तिराहे तक लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण 29 करोड़ 58 लाख की लागत से फ्लाईओवर में बियरिंग कोड का काम शुरु कराया जा रहा है। फ्लाई ओवर की कुल लंबाई 560 मीटर है। जिसमें से सिरमौर चौराहे से सुभाष चौक तक इसकी लंबाई 220 मीटर रखी गई है। इसके अलावा 340 मीटर की लंबाई बोदाबाग रोड और विश्वविद्यालय की तरफ है।
बताया गया है कि जो ढाई सौ मीटर में स्लैब के ऊपर बियरिंग कोड का काम बचा है। उसमें विश्वविद्यालय और बोदाबाग की तरफ 100- 100 मीटर और सुभाष तिराहे के पास 50 मीटर है। बताया गया है कि फ्लाई ओवर में पेंटिंग का काम बचा है, इसे भी एक सप्ताह में पूरा किया जा रहा है।
जंक्शन के नीचे कांक्रीट का काम शुरू
सिरमौर चौराहा जंक्शन के नीचे कांक्रीट का जो थोड़ा सा काम बचा हुआ था, उसे शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि जंक्शन के नीचे पहले जहां कांक्रीट की सड़क बनाई गई थी, उसमें थोड़ा सा हिस्सा छोड़ दिया गया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह कार्य भी 4 से 5 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद नीचे जंक्शन के नीचे के हिस्से की सुंदरता बढ़ जाएगी।
बिजली के पोल लगे
थर्ड लेग फ्लाई ओवर के ऊपर लाइटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जो लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। फ्लाई ओवर के ऊपर बिजली के पोल लगाए जा चुके हैं। अब दो दिन बाद पोल में लाइट लगाकर उसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी। फ्लाई ओवर में आकर्षण लाइट लगाई जा रही है। बताया गया है कि फ्लाई ओवर के ऊपर जंक्शन में स्पीड ब्रेकर का प्रावधान भी रखा गया है। जिससे सड़क हादसे की संभावना को कम किया जा सके।