Rewa News: विंध्य के दो लालों के हाथ में थल सेना व नौ सेना की कमान, 5वीं से एक साथ की पढ़ाई

दोनों की दोस्ती के साथ सैनिक स्कूल रीवा की भी चारों ओर हो रही चर्चा 

 | 
sanik

देश की नौसेना और थल सेना की कमान इन दिनों विंध्य के रहने वाले दो दोस्तों के हाथ में हैं। यह महज एक संयोग है जबकि कक्षा 5वीं से एक साथ पढ़ाई करने वाले दोनो दोस्त आज क्रमश: आर्मी चीफ व एडमिरल का पदभार संभाल रहे हैं कमाल की बात यह है कि दोनों दोस्त मूलत: मप्र के विंध्य क्षेत्र के निवासी हैं। जी हां..हम बात कर रहे हैं आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की । 

भारतीय सैन्य इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो क्लासमेट उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना के और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी इंडियन नेवी के चीफ हैं। दोनों ने मध्यप्रदेश के रीवा सैनिक स्कूल से साल 1970 के दशक की शुरुआत में पांचवीं क्लास से साथ पढ़ाई की थी । 30  अप्रैल 2024 को दिनेश त्रिपाठी ने नौसेना अध्यक्ष व 30  जून 2024 को उपेंद्र द्विवेदी ने थल सेना अध्यक्ष का चार्ज लिया। 

 स्कूल से ही थी दोनों में अच्छी बॉन्डिंग
मजे की बात यह है कि स्कूल के दिनों से ही दोनों में पक्की दोस्ती रही। और तो और दोनों के रोल नंबर भी आसपास ही रहे। एक न्यूज एजेंसी की माने तो  लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रोल नंबर 931 और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी का 938 था। स्कूल की मित्रता आगे भी बनी रही।  अलग-अलग सेनाओं में होने के बावजूद वे हमेशा एक-दूसरे से संपर्क में रहे। आज जब  सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र सेना के सर्वोच्च पदों पर पहुंचे हैं। लोग सैनिक स्कूल को भी इसका श्रेय दे रहे हैं। बता दें कि रीवा में मप्र प्रदेश की एक मात्र सैनिक स्कूल स्थित है। जहंा ेसे पढ़कर कई छात्र बड़े बड़े पदों पर देश की सेवा कर रहे हैं। 

sainik school rewa
 सैनिक स्कूल रीवा


   


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने एक ट्वीट में कहा, दो प्रतिभाशाली छात्र 50 साल बाद अपनी-अपनी सेवाओं का नेतृत्व कर रहे हैं। इसका पूरा श्रेय रीवा के सैनिक स्कूल को जाता है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी दोनों की नियुक्तियां भी लगभग दो महीने के अंतराल में एक ही समय में हुई थी।