Rewa News: रीवा में एनएसयूआई के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज में कई घायल

नर्सिंग व नीट घोटाला के विरोध में डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे थे प्रदर्शनकारी 

 | 
rewa

रीवा।  नर्सिंग व नीट घोटाला जांच कराने सहित नवीन कन्या महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के आवास घेरने जा रहे सैकड़ो छात्रों को पुलिस ने मानस भवन के पास बेरीकेट लगाकर रोकने का जबरदस्त प्रयास किया। नारे बाजी कर रहे एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जब पुलिस द्वारा रोंके जाने का विरोध किया तो पुलिस ने वॉटर केनन का प्रयोग करने के साथ ही छात्र छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज किया। 

पुलिस के लाठी चार्ज में कई छात्र छात्राएं घायल हुई। यही नहीं पुलिस ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित आधा दर्जन से अधिक एनएसयूआई के पदाधिकारी को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन बैठकर सामुदायिक भवन में नजर बंद कर लिया। लाठी चार्ज व गिरफ्तारी की कार्यवाही होने पर जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय कहा की भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम नीट परीक्षा, व्यापम परीक्षा के माध्यम से कर रही है। जब आबाज़ उठती है तो पुलिस को आगे कर लाठी गोली बरसा कर आबाज बंद किया जाता है यही कृत्य डिप्टी सीएम ने कराया है। 

rewa

उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र-छात्राएं दिन-रात मेहनत करके अपने भविष्य को सुनहरा बनाना चाहते हैं उन्हें उक्त परीक्षाओं के माध्यम से फेल किया जाता है और जो पूंजी पत्तियों व सत्ता दल के नेताओ के बच्चे है भले ही वो स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई में फेल हो उन्हें प्रदेश व देश में टॉप कराया जाता है। यही नहीं रीवा के नर्सिंग कॉलेज की मान्यता तब समाप्त कर दी गई जब नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने परीक्षा दे चुकी थी उनके परिणाम घोषित नहीं किए गए उनका भविष्य अंधकार मय हो गया लगातार छात्राएं अपने भविष्य को लेकर सरकार के सामने निवेदन पत्र देती  रही कोई सुनने वाला नहीं ऊपर से लाठी चलाकर घायल करवाया गया।

प्रदर्शन करने आई छात्रा गरिमा पांडेय ने बताया कि हमने पीएनएसटी की परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट एक साल से रुका हुआ है। हमारे नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है। हम चाहते हैं कि हमारा रिजल्ट जारी कर दिया जाए। ताकि हम अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में सोच सके। नर्सिंग घोटाला अलग चीज है लेकिन हमारे रिजल्ट में कोई घोटाला नहीं है। हम केवल अपने रिजल्ट की मांग को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले गए थे। जहां लाठी चार्ज कर दी गई। 


rewa

पुलिस बोली- सरकारी संपत्ति का नुकसान कर रहे थे
इधर लाठी चार्ज को लेकर जब सीएसपी रितु उपाध्याय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। दो पुलिस जवानों को घायल कर दिया। इसके बाद हल्का बल प्रयोग किया है। फिलहाल, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की संख्या ज्यादा थी, इसलिए हल्का बल प्रयोग करना मजबूरी बन जाती है।