Rewa News: पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे शहर कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवणे, साफ किया अपना इरादा

नपानि अधिकारियों के साथ किया शहर का भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश

 | 
rewa

 रीवा। नवागत नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ चुके हैं। सोमवार को उन्होंने नगर पालिक निगम रीवा के विभिन्न कार्यों/गतिविधियों के संबंध में जोनल अधिकारियों/स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शहर का  भ्रमण किया। और अधिकारियों को विभिन्न निर्देश देते भी नजर आए। 


शहर कमिश्नर ने  कोठी टंकी के नीचे स्थित सफाई गोदाम में खड़े  खराब वाहनों की रिपेयरिंग जल्द से जल्द कराई जाय, वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी आवश्यक उपकरण दुरूस्त रखे जायें साथ ही कीटनाशक दवाईयों, ब्लीचिंग आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। सफाई गोदाम के पीछे की एरिया में पानी की टंकी के स्कावर पाइप से लीकेज है जिसका तत्काल सुधार कराया जाय। सफाई गोदाम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को मैन्युअल के साथ-साथ डिजिटल इन्ट्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जलजनित बीमारियों जैसे-मलेरिया, डेंगू आदि के रोकथाम हेतु वार्डों में निरंतर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव सुनिश्चित करते हुए लार्वा नष्ट कराये जाने की कार्यवाही की जाय। सफाई गोदाम में पड़ी हुई पुरानी अनुपयोगी सामग्रियों को कबाड़ से जुगाड़ के तहत डस्टबिन आदि तैयार कराने की कार्यवाही की जाय।

rewa
 सफाई गोदाम में चल रहे निर्माण कार्य को 15 जुलाई तक पूर्ण कराया जाय। कचरा उठाव के संबंध में प्राप्त होने वाले शिकायतों का त्वरित निराकरण कराया जाय एवं कचरा फैलाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी (स्पाट फाइन) कार्यवाही की जाय। मानस भवन के बगल में स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन के नाले की तरफ बाउण्ड्री वाल क्षतिग्रस्त होने से कचरा नाले में गिरता है उक्त स्थल पर शीट के माध्यम से बाउण्ड्री वाल 5 दिवस के अंदर तैयार कराने की व्यवस्था की जाय जिससे कचरा नाले में ना गिरे। नेहरू नगर के नाले जो वार्ड क्र. 13 से शुरू होकर वार्ड 16 तक जाता है उसमें नेशनल हाइवे के पास जाली लगवाई जाय जिससे कचरा पुलिया के अंदर ना जाय और पुलिया जाम न हो और जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। ऐसे सभी नाले जहां प्लास्टिक एवं अन्य वेस्ट ज्यादा मात्रा में आते हैं वहां जाली लगाया जाय। नाला/नालियों में बैकफ्लो एवं फ्लोब्लाक की समस्या को दुरूस्त कराया जाय। 


7 दिन के भीतर हटाएं नालों के अतिक्रमण
नाले/नालियों के अतिक्रमण को चिन्हित कर अवगत कराते हुए 07 दिवस के अंदर हटाये जाने की कार्यवाही करें। शहर के ऐसे बड़े नाले जहां नाला कवर ना होने की स्थिति में दुर्घटना की संभावनाएं हो उन नाला/नालियों को कवर कराने की व्यवस्था की जाय। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सी एण्ड डी सड़कों पर पड़ी रहती है जिस पर स्पाट फाइन लगाते हुए सीएण्डडी को उठाने की व्यवस्था की जाय एवं चालानी (स्पाट फाइन) कार्यवाही भी की जाय।


खुले में फैले कचरों को तुरंत हटाएं 
 वार्ड क्र. 16 अमरदीप मैरिज गार्डेन के पास सड़क और खाली प्लाट में सीएण्डडी, घासफूस एवं अन्य जगहों पर कचरे के ढ़ेर लगे पाये गये है जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये तथा संबंधित प्लाट मालिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। वार्ड क्र. 16 में स्थित विराज पैलेस के सामने अधूरे नाले की कार्य योजना बनाई जाय। बल्क वेस्ट जनरेशन एवं मेजर कामर्शियल क्षेत्र की सूची बनाकर डिस्पोजल ऐट सोर्श की कार्य योजना तैयार कराने के निर्देश दिये गये। ऐसे स्थान जहां पर खुले में कचरा फेंका जाता है (जीभीपी प्वाइंट) उन स्थानों को चिन्हित करते हुए सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना तैयार कराई जाय। 


फ्लाईओवर के नीचे स्थान को चिन्हांकन करते हुए यूटीलाईज्ड करने हेतु बास्केट बाल, बाक्स क्रिकेट एवं अन्य सौन्दर्यीकरण के उपायों की कार्य योजना तैयार कराने के निर्देश दिए गए। चिरहुला तालाब एवं बाणसागर तलैया की साफ सफाई जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कराया जाय तथा तालाब की जलकुम्भी निकलवाकर लक्ष्मण बाग स्थित संयंत्र से टाई अप कर खाद बनाने की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए गए।