Rewa News: रीवा में दो से ज्यादा डीजे बजाने पर संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया प्रकरण

सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया, दो डीजे लगाने के लिए किया गया था आदेशित

 | 
Rewa

रीवा। दो से ज्यादा डीजे लगाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। डीजे को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया और डीजे संचालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया है। इस कार्रवाई से डीजे संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। पुलिस ने सभी डीजे संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। 


बताया गया है कि नियम तोड़ने वाले डीजे संचालक पर आज प्रकरण कायम हुआ है। गत दिवस डीजे संचालकों की कंट्रोल रुम में बैठक हुई थी। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने उनको दो डीजे साऊंड लगाने के लिए आदेशित किया था लेकिन डीजे संचालक इसकी धज्जियां उड़ा रहे थे। आज एक वीडियो पुलिस को मिला जिसमें डीजे संचालक दो से ज्यादा साऊंड लगाकर डीजे बजा रहा था। वीडियो मिलने पर आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हो गई और उसने तुरंत मौके में जाकर डीजे को जब्त कर लिया है।

 
बताया गया है कि डीजे को थाने में लाकर खड़ा करवा दिया और डीजे संचालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। उसके वाहन में चार डीजे साऊंड लगे हुए थे। पुलिस ने एक बार फिर सभी डीजे संचालकों को दो साऊंड बाक्स लगाने के लिए आदेशित किया है जो भी नियम तोड़ेगा उसके विरुद्ध स त कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि एक वीडियो मिला था जिसमें डीजे संचालक दो से ज्यादा साऊंड लगाए हुए थे। अपराध कायम कर डीजे को जब्त किया गया है।