Rewa News: ध्यान दें! बिजली के जले या खराब मीटर नहीं बदलवाने वाले उपभोक्ताओं पर होगी कार्यवाही
400 बकायदारों के कनेक्शन काटे गए, 25 करोड़ वसूली का है लक्ष्य
रीवा। जले और खराब मीटर बदलने विद्युत विभाग अभियान चला रहा है। इस अभियान को कुछ उपभोक्ता पलीता लगा रहे हैं। खराब मीटर बदलवा ही नहीं रहे हैं। खराब मीटर की आड़ में बिजली चोरी कर रहे हैं और कम बिल भरकर विभाग को चपत लगा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विद्युत विभाग सख्त कदम उठाने वाला है। इनके खिलाफ प्रकरण बनाने की तैयारी है।
ज्ञात हो किं रीवा शहर में करीब 4 से 5 हजार उपभोक्ताओं के मीटर खराब और जले हुए हैं। इन जले हुए मीटरों को बदलने का अभियान शुरू किया गया। काफी हद तो खराब मीटरों को बदला जा चुका है लेकिन कुछ उपभोक्ता इसमें बाधा डाल रहे हैं। खराब मीटर बदल ही नहीं रहे हैं। गर्मी में लोड बढ़ा है। बिजली की खपत भी बढ़ी है। खराब मीटर की आड़ में बिजली की चोरी कर रहे हैं। यही वजह है कि मीटर बदलवा नहीं रहे हैं।
लोड की होगी जांच
इन उपभोक्ताओं के खिलाफ शहर संभाग एक्शन की तैयारी में है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं के लोड की जांच कराई जाएगी। इसके बाद लोड के हिसाब से बिलिंग की जाएगी। इतना ही नहीं विधि अनुसार कार्रवाई की भी तैयारी है। बिजली चोरी का प्रकरण भी बनाया जाएगा।
400 बकायादारों के खिलाफ हुई कार्यवाही
बकायादारों के खिलाफ शहर संभाग का अभियान जारी है। कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। शहर संभाग को अप्रैल पेड मई में 25 करोड़ लक्ष्य मिला है। लक्ष्य की मूर्ति के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी करीब 400 बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बकायदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन उपभोक्ताओं पर कई महीनों का लाखों रुपए का बिल बकाया था। सुबह पहुंच कर ही विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया। विद्युत विभाग ने बोदाबाग, द्वारिका नगर, अनंतपुर, तरहटी, उपरहटी, बिछिया, ढेकहा, पड़ा, नेहरू नगर, संजय नगर, आजाद नगर, अमहिया, धोबि टंकी, पाइनटोला आदि में कार्रवाई की गई।
16 प्रतिशत पहुंचा लाइन लास
विद्युत विभाग के शहर संभाग ने फिर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। अप्रैल महीने में शहर संभाग का लाइन लॉस घट कर 16 परसेंट पहुंच गया है। बिलिंग इफीसियंसी 84 फीसदी तक पहुंच गई ज्ञात हो कि रीवा लाइन लॉस के मामले में प्रदेश में सबसे ऊपर रहा। रीवा में 50 फीसदी तक लाइन लॉस का रिकार्ड रहा। वहीं वसूली के मामले में भी रीवा जिला बदनाम रहा। हालांकि अब यह दाग धुलने लगा है। अप्रैल महीने में रीवा शहर संभाग ने कमाल कर दिया है। लाइन लॉस में और कमी लाई गई है। यह लाइन लॉस अब घटकर सिर्फ 16 फीसदी तक < हुँच गई है। बिलिंग इफीसियंसी 84 फीसदी पहुंच गई है। यह विद्युत विभाग के साथ ही वा के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है।