Rewa News: रीवा में एक्सीडेंट के बाद सतना के युवक की पिटाई कर किया अपहरण
सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, पीड़ित को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल
रीवा। एक्सीडेंट के बाद आरोपियों ने एक बाइक सवार का अपहरण कर लिया। आरोपी जबरदस्ती गाड़ी बनवाने के लिए उसे अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी सामने आते ही आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करके आरेापियों को दबोच लिया। वहीं पीड़ित को भी मुक्त करवा लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है कि एक्सीडेंट के बाद आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। सतना जिले का रहने वाला अक्षय दहायक आज मोटर साइकिल से रीवा आया हुआ था। ढेकहा तिराहे के पास उसकी मोटर साइकिल को एक चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया और चार पहिया वाहन को नुकसान हुआ। इसके बाद फोरव्हीलर से आरोपी उतरे और युवक के साथ मारपीट करने लगे। आरोपी युवक से अपनी गाड़ी की मरम्मत करवाने को बोलने लगे और उसको जबरदस्ती मारपीट कर अपने वाहन में थाना ले जाने के बहाने बैठा लिया।
बताया गया है कि आरोपी उसे थाने लेकर नहीं गए और किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। इधर आसपास के लोगों ने उसकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया जिसके उपरांत आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने वाहन में सवार आरोपियों की पतासाजी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। कुछ देर बाद आरोपी वाहन के साथ एजेन्सी के सामने खड़े मिल गए। वे युवक को अपनी गाड़ी बनवाने के लिए लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया और युवक को मुक्त कराया। मारपीट से उसको चोट आई थी जिस पर युवक को आनन-फानन में उपचारार्थ अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
इनका कहना है-
एक युवक को चार पहिया वाहन चालक ने ठो्रकर मार दी थी जिस पर चार पहिया वाहन में बैठे आरोपी उसे जबरदस्ती पकड़कर अपने साथ ले गए। सूचना पर तत्काल पुलिस टीमें एक् िटव हो गई जिन्होंने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा। उनके विरुद्ध प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
- कमलेश साहू, टीआई सिविल लाइन