Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी धराए, दो बदमाशों सेे चार बाइक जब्त

बिछिया पुलिस ने की कार्यवाही, घर में छिपाए थे गाड़ी

 | 

रीवा। पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब किया है। दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से चोरी गई मोटर साइकिलें जब्त हुई है। गाड़ियों को बेंचने के इरादे से सौदा तय कर रहे थे। आरोपियों से दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब किया है। पुलिस को दो बदमाशों के चोरी की मोटर साइकिल में घूमने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुृलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने जुर्म को स्वीकार किया। दोनों आरोपी शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं करते थे और उनको बेंचने के चक्कर में लोगों से सौदा तय कर रहे थे। उन्होंने चार मोटर साइकिल चोरी करना बताया था जो वे छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस उनकेा लेकर संबंधित स्थान पर पहुंची और चोरी गई चार मोटर साइकिलों को जब्त कर लिया। 


बताया गया है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें शिवकुमार यादव निवासी डिहिया थाना गोविन्दगढ़, मुन्नू यादव 24 साल साकिन रामपुर बघेलान है। ये आरोपी अक्सर घूमते रहते थे और भीड़भाड़ वाले स्थान से मोटर साइकिल लेकर भाग जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।

टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आरोपियों से दूसरी घटनाओं के संबंध में सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है। चार मोटर साइकिलें उनके पास से जब्त की गई है।