Rewa News: रीवा में नशे की हालत में सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक, जेब में मिली नशा सामग्री
बिछिया थाने के रीठी गांव का मामला, युवक की पहचान नहीं हुई
रीवा। रविवार की सुबह एक युवक सड़क के किनारे काफी नशा करके पड़ा हुआ था। उसकी जेब में काफी मात्रा में नशा सामग्री भी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। युवक को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। हालांकि सड़क किनारे नशेड़ी मिलने का मामला कोई नया नहीं है। आए दिन ऐसे वाकये देखने को मिलते रहते हैं। स्वयं रीवा सांसद भी कई बार सड़क किनारे पड़े नशेड़ियों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर चुके हैं बावजूद इसके बेशर्म नशेड़ी अपनी आदतों और हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
बताया गया है कि आज बिछिया थाने के रीठी गांव के पास एक युवक सड़क के किनारे नशा करके पड़ा हुआ था। सुबह काफी देर तक वह नहीं उठा तो आसपास के लोगों ने समीप जाकर देखा तो वह काफी नशा करके लेटा हुआ था। उन्होंने सूचना डायल 100 को दी जिस पर तुंरत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया जिसमें लदवाकर युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। उसकी जेब में गांजा, नशीली टेबलेट मिली है जिसका सेवन उसने किया था और अचेत हालत में लेटा हुआ था।
गुड मॉर्निंग के क्राइम रिपार्टर के मुताबिक, युवक पूरी तरह से बेसुध था जिससे उसकी पहचानन नहीं हुई है। उसके होश में आने के बाद ही घर वालों का पता चल पायेगा। लोगों ने बताया कि यहां आसपास कुछ दुकानें रिुथत है जिसमें नशेड़ी एकत्र होते है। यहां पर बैठकर वे नशा करते है जिसकी वजह से आए दिन रास्ते से निकलने वाले लोगों के साथ विवाद करते है। स्थानीय लोगों ने उक्त दुकानों को हटवाने की मांग की है।
गुढ़ के मेडिकल स्टोर्स में मिल रहा नशे का सामान
गुढ़ के मेडिकल स्टोरों में नशे का सामान सरलता से उपलब्ध हो रहा है। नशीली सिरप व टेबलेट मेडिकल स्टोरों में धड़ल्ले से बेंची जा रही है। यहां पर कई चर्चित मेडिकल स्टोर है जो नशीली सिरप व टेबलेट बेचने का काम करते है। युवक यहां से नशे की सामग्री खरीदकर पर्यटक स्थलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस गुढ़ में नशे के नेटवर्क को आज तक नहीं भेद पाई है और खुलेआम मेडिकल स्टोर संचालक नशे की सामग्री बेच रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विगत एक दशक में जितनी तेजी से गुढ़ अंचल में नशेड़ी बढ़े हैं, उतनी ही तेजी से मेडिकल स्टोर चलाने वाले धन्नासेठ हुए हैं। गुढ़ में संचालित मेडिकल स्टोर्स का बड़ा तगड़ा नेटवर्क है और ये पुलिस, पॉलिटीशियन तथा मीडिया तीनों को मैनेज करके करोड़ों में खेल रहे हैं। वहीं गुढ़ क्षेत्र में घर-घर मेडिकल नशा पसर गया है। ज्ञात हो कि विगत दिनों गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र में गैंगरेप की शर्मनाक घटना की वजह भी नशाखोरी बताई जा रही है।